updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में क्रिसमस पर्व पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा बड़े ही हर्षोल्लास से क्रिसमस पर्व मनाया गया। कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के छात्रों द्वारा “समूह नृत्य, गायन, क्रिसमस केरोल्स, लघु नाटिका आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा मंच संचालन छोटे बच्चों द्वारा किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक के सभी विद्यार्थियों को चॉकलेट वितरण की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल संचालकगण व विद्यालय प्राचार्या उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी को क्रिसमस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
*मेष:-* लंबे समय से रुके कार्य आज पूर्ण होंगे अतिथियों का आगमन घर में होगा मन प्रसन्नचित व प्रफुल्लित होगा
*उपाय:- खड़ा नमक बेहते पानी में प्रवाहित करें*
*वृषभ:-* आज आपके कार्यों में विरोधी पक्ष गलतियां निकाल कर आपको नीचा दिखाने का प्रयास करेगा अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें हानि हो सकती है
*उपाय:- पीली सरसों शिव मंदिर में अर्पण करें*
*मिथुन:-* आय के नवीन साधन सृजित होंगे धन संचय में वृद्धि होगी ससुराल पक्ष से लाभ होगा संपत्ति खरीदी के योग है
*उपाय:- पक्षियों को पानी रखें*
*कर्क:-* आज भौतिक सुख सुविधाओं के साधन बढ़ेंगे संतान पक्षों को लेकर चिंताएं दूर होंगे प्रकृति प्रेम में संलग्न रह सकते हैं
*उपाय:- मोर पंख अपने पॉकेट में रखें*
*सिंह:-* आज आपके व्यक्तित्व में अलग ही निखार दिखाई देगा आपकी बातों का समाज में सम्मान होगा कोई नवीन योजना पर कार्य कर सकते हैं
*उपाय:- घी का दीपक पिपल के सामने लगाएं*
*कन्या:-* किसी बात को लेकर आज घर में अशांति बन सकती है प्रिय वस्तु के गुम होने से मन विचलित रहेगा खानपान में सावधानी रखें
*उपाय:- अखंड चावल ब्राह्मण को दें*
*तुला:-* पुराने मित्रों से मुलाकात मन को हर्षित करेगा यात्रा व पर्यटन की योग बना है परिवार में धार्मिक आयोजन भी हो सकते हैं
*उपाय:- जरूरतमंद को वस्त्र दे*
*वृश्चिक:-* आज राजनीतिक स्तर पर कोई बड़ी जवाबदारी मिल सकती है लोकप्रियता में वृद्धि होगी उच्च स्तर के व्यक्ति से मुलाकात लाभकारी रहेगी
*उपाय:- सप्तधान्य ब्राह्मण को दें*
*धनु:-* आज कार्य क्षेत्र में आर्थिक निर्णय सफल होंगे रुके हुए पुराने कार्य संपन्न होंगे कानूनी समस्याओं में हल निकलने का रास्ता दिखाई देगा सोच सकारात्मक रहेगी
*उपाय:- गौ माता का पूजन करें*
*मकर:-* आज समय की अवहेलना करना आपको महंगा पड़ सकता है कोई बड़ा कार्य आपके हाथों से फिसल सकता है आलस्य का त्याग करें नहीं तो संकट में आ सकते हैं
*उपाय:- नमकीन कुत्ते को खिलाएं*
*कुम्भ:-* बीते दिनों जिन लोगों ने आपके कार्यों में रुकावट डाली वही आज आपको कार्य पूर्ण करने में सहयोग करेंगे पुराना विवाद आज खत्म हो सकता है
*उपाय:- सूर्य देव को लाल चंदन अर्पण करें*
*मीन:-* आज धन संचय के लिए आप आकर्षित होंगे शेयर बाजार में भी विनियोग कर सकते हैं जिससे लाभ होगा पारिवारिक रुका हुआ धन मिल सकता है
*उपाय:- मंदिर के शिखर के दर्शन कर अखंड श्रीफल मंदिर में अर्पण करें*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट, पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????