updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आचार्य श्री उमेश मुनिजी प्रवर्तक श्री जिनेंद्र मुनि जी की यही प्रेरणा होती है कि धार्मिक पाठशालाओं का नियमित संचालन हो, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी के शुभ संस्कारित धर्ममय जीवन की मजबूत नींव रखी जा सके। बच्चों में धार्मिक संस्कार होना जरूरी है ।लौकिक शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा उनके भविष्य को संभारेगी। उक्त बातें नगर के महावीर भवन स्थानक में विराजित अभय मुनिश्री ने पाठशाला के बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। ज्ञानार्जन के साथ बच्चों के लिए अणु शॉपिंग मॉल स्थानक परिसर में लगाया गया।

जिसमें बच्चों ने अपनी इच्छा अनुसार अंकों के आधार पर सामान लिया। उनके साथ उनके अभिभावकगण भी थे। इसी उद्देश्य से पाठशाला के संदर्भ में एक नूतन प्रयोग श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्री संघ,आष्टा द्वारा किया गया।जिसके अंतर्गत प्रति रविवार को स्थानक पर लगने वाले अणु संस्कार शिविर में बच्चों को उनकी नियमित उपस्थिति, ज्ञान कंठस्थ करके सुनाना, साप्ताहिक प्रत्याख्यान ग्रहण करके पालन करना, धार्मिक प्रतियोगिताओं के लिए प्रभावना के रूप में अणु मुद्रा प्रदान की गई। जिससे बच्चे उत्साह पूर्वक शिविर में भाग लेने लगे। शिविर में बच्चों को जो अणु मुद्रा प्रदान की गई। इससे वे उनके पसंद की वस्तु प्राप्त कर सके।

इस हेतु श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्री संघ की सहयोगी संस्था सौभाग्य बहु मंडल एवं अणु मित्र मंडल के तत्वाधान में अणु संस्कार शिविर द्वारा अणु शॉपिंग मॉल का आयोजन पूज्य श्री हेमंत मुनिजी म.सा., पूज्य श्री अभय मुनि जी म.सा., पूज्य श्री गिरीश मुनि जी म.सा. के सानिध्य में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे अपने माता-पिता व स्वजनों के साथ पहुंचे। बच्चों ने अपनी पसंद की वस्तु की खरीदी की। इस बाल मेले में श्री संघ के अलावा सौभाग्य बहु मंडल, अणु बालिका मंडल व अणु बाल मंडल सहित अनेक सदस्यो का सराहनीय सहयोग रहा। सौभाग्य बहु मंडल एवम अणु मित्र मंडल के इस नवीन प्रयोग की वरिष्ठ समाजजनों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष 2023 (उत्तर्रार्द्ध) के लिये निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। उप निर्वाचन के लिये विभिन्न कार्यों में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपेक्षा अनुरूप कार्य करने के लिये प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री अभिषेक सिंह ने संबंधित कलेक्टर्स को दिये हैं। श्री सिंह ने कहा है कि जिले में ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर्स (प्रशिक्षण) की नियुक्ति कर निर्वाचन के विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण करवाकर कार्य संपादित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन, ईव्हीएम की कार्यप्रणाली एवं सीलिंग, मतदान दलों को सामग्री वितरण/वापसी मतदान दिवस की व्यवस्था, मतगणना की प्रक्रिया एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा से संबंधित विषय शामिल किये जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!