updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देश पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले में लक्ष्य अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एसडीएम श्री नितिन टाले की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सीहोर के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया द्वारा श्यामपुर विकासखण्ड के आशा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जनपद सीईओ श्रीमती नमिता बघेल, सहित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त आशा कार्यकर्ता, ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रदेश के साथ ही जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा 19 दिसम्बर को जिले की अनेक ग्राम पंचायतों से निकाली गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए छूटे हुए हितग्राहियों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
विकसित भारत संकल्प यात्रा 19 दिसम्बर को प्रकार भैरून्दा जनपद की ग्राम पंचायत मगरिया और मंजीखेड़ी तथा सीहोर जनपद की ग्राम पंचायत सतोरनिया और जमोनिया खुर्द में, बुधनी जनपद की ग्राम पंचायत बोरधी और गोण्डी गुराड़िया तथा इछावर की ग्राम पंचायत मोहनपुर लेण्डी और पटारिया सीधा में निकाली गई। इस दौरान हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए और अनेक विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। अनेक ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।