updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- एनक्यूएएस मानक (नेशनल क्वॉलिटी एश्यूरेंस स्टेण्डर्ड) के तहत जिले के श्यामपुर विकासखण्ड अंतर्गत 3 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर खारी, लसूड़िया परिहार तथा मोगराराम को राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया के मार्गदर्शन में जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय क्वालिटी टीम द्वारा व्यापक तैयारियां की गई थी।

प्रोग्राम के अंतर्गत भारत सरकार की टीम के राष्ट्रीय स्तर के दल में डॉ.नागाराजू (तेलंगाना) तथा डॉ.मनोज कुमार (हरियाणा) शामिल रहे। जिन्होंने दो दिवस तक निरीक्षण दल में शामिल होकर इन संस्थाओं का भ्रमण किया था। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर खारी को राष्ट्रीय स्तर पर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सर्वाधिक 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है। हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर लसूडि़या परिहार 88 प्रतिशत तथा

मोगराराम को 84 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है। राष्ट्रीय दल द्वारा दी जा रही सेवाएं, ओपीडी, स्वास्थ्य सुविधाएं, लैब की सेवाएं, राष्टीय कार्यक्रम, एनक्यूएएस के मानक अनुसार दी जा रही सेवाएं एवं रिकार्ड प्रबंधन का परीक्षण एवं निरीक्षण किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि एनक्यूएएस मानक (नेशनल क्वॉलिटी एश्यूरेंस स्टेण्डर्ड) के अंतर्गत खारी को 09 अक्टूबर, लसूडिया परिहार का 29 सितंबर 2023 तथा

मोगराराम का 07 अक्टॅूम्बर को नेशनल लेवल पर असेसमेंट किया गया था। सर्टिफिकेशन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मागदर्शन में मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.नवीन मेहर, डीपीएम डॉ.दीपक डेहरिया, मूल्यांकन अधिकारी श्री नीलेष गर्ग, डीक्यूएम डॉ. हर्षा गुप्ता, डॉ.उत्कर्ष सक्सेना, श्रीमती संजूलता भार्गव सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों ने व्यापक कार्य किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!