updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- हमें बनी बनाई लीक से अच्छे और अलग रास्ते पर चल कर विश्व पटल पर नवीन और सार्थक मुकाम बनाना है हमारे सभी वाहन पेट्रोल और डीजल जैसे आयातित ईंधन से अलग हट कर नवीन ऊर्जा स्रोतों से चलायमान हो ताकि हमारी विदेशी मुद्रा से निर्भरता समाप्त हो, देश में प्रदूषण न उत्पन्न हो, इस आशय के प्रेरक विचार केंद्रीय सड़क परिवहन एवम राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बेंगलुरु में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम हाइड्रोजन दहन इंजन द्वारा

संचालित जे सी बी बेक लोडर के अनावरण कर आगे कहा कि देश में नवीनतम लाभप्रद नवाचार आज विश्व में सराहे जा रहे है। इस कार्यक्रम में आचार्य महामंडलेश्वर जुना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद जी के आशीष से आष्टा के प्रभु प्रेमी संघ से युवा व्यवसायी अर्थ मूविंग जे सी बी वर्ग में पंच दिवसीय आयोजन में सम्मिलित हुऐ युवा व्यवसायी इंजीनियर शुभम शर्मा ने इस अभिनव आयोजन को भारत सरकार एवम कर्नाटक सरकार का सार्थक कदम बताते हुऐ कहा की भारत में निर्मित हो रहे अर्थ मूविंग उपकरण

आज इंटरनेशनल मार्केट में तेजी से अपना स्थान व्यापक करते जा रहे है अब भारत का एक्सपोर्ट और बड़ेगा। शुभम शर्मा को प्रभु प्रेमी संघ आष्टा के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल महासचिव प्रदीप प्रगति संरक्षक गण मोहन सिंह अजनोदिया रामेश्वर खंडेलवाल केमिस्ट संघ के पूर्व अध्यक्ष अजीत कुमार जैन कपड़ा रेडीमेड संघ के अध्यक्ष आलोक आर्य पूर्व पार्षद गण शैलेश राठौर सुभाष नामदेव नरेंद्र कुशवाह बाबूलाल मालवीय अनिल धनगर टैक्स एडवोकेट अभिषेक सुराणा पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार ने बधाई दी है साथ ही पूज्य स्वामी जी के चरणो में आभार व्यक्त किया है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- केन्द्रीय मोटर यान नियम के तहत परिवहन विभाग द्वारा सभी प्रकार के वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने के लिए 15 दिसम्बर 2023 तक समय सीमा निर्धारित की थी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एवं प्रदेश के विभिन्न शहरों में वाहन विनिर्माताओं के अधिकृत डीलरों द्वारा जानकारी दी गई है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) लगाये जाने की मांग अत्यधिक बढ़ जाने के कारण एचएसआरपी लगाये जाने की प्रक्रिया में 8-10 दिन या इससे भी ज्यादा समय लग रहा है।

जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए परिवहन विभाग द्वारा पुराने वाहनों में एचएसआरपी लगाने की समय सीमा को बढ़ाते हुए एक अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों के लिए एचएसआरपी लगवाने की अंतिम तिथि को 15 जनवरी 2024 तक किया गया है। परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को एचएसआरपी लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान को लगातार जारी रखकर सभी वाहनों में एचएसआरपी लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!