updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जबसे नगरपालिका की कमान मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने संभाली है, तबसे उनकी कार्यप्रणाली को देखते हुए मानो ऐसा लगता है कि अधिकारी नही, बल्कि एक परिवार के मुखिया की भांति अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को साथ लेकर नगर में निरंतर नवाचार करते हुए कार्य को अंजाम दे रहे है। आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना का जन्मदिन था, कार्यालय का नजारा ऐसा था कि अपने अधिकारी को जन्मदिन की बधाई देने की होड़ कर्मचारियों में देखने को मिली।

विभागवार कमरे में ले जाकर बड़े ही सम्मान व आदर से उनको जन्मदिन की बधाई दी और केक काटे गए। इसी क्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना की कार्यप्रणाली से प्रभावित जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यालय पहुंचकर सीएमओ श्री सक्सेना को बधाई दी। बधाई देेने वालों में नपाध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि खा, धनरूपमल जैन, कन्हैयालाल गेहलोत, कोमल जैन, बद्रीलाल वर्मा, सलीम ठेकेदार, सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, पी.के. साहू, मनोहर जावरिया, आयूषी भावसार, आदित्य तलनीकर, अरूण श्रीवास्तव,

मनीष श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव, विनोद सांगते, अमरदीप सांगते, कर्मचारी संघ अध्यक्ष आशीष बैरागी, गबू सोनी, मोहम्मद इसरार, यश कौशल, जगदीश वर्मा, सर्वेेश भट्नागर, महेन्द्र पोसवाल, पार्वती शर्मा, लखन वर्मा, धर्मेन्द्र दिसावरी, आकाश चैहान, अजय द्विवेदी, सुभाष सिसौदिया, नारायण सोलंकी, अरूणा सोनी, शोभा परमार, नीलू ठाकुर, कैलाश घेंघट, कृष्णमोहन जोशी, संजय शर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, राकेश विश्वकर्मा, समर अली, अरूण विश्वकर्मा, रोहित सोनी, रोहित कालेलकर, प्रियांक शर्मा, नरेन्द्र मालवीय, सुरेश कुशवाह सहित बड़ी संख्या में शामिल थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- संभाग स्तरीय ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन गत दिवस टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में किया गया। जिसमें चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय का दल ने टीम मैनेजर श्री मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में सहभागिता की। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत ऐथेलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धायें आयोजित की गयी जिसमें महाविद्यालय के छात्र राज सिंह ने 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की छात्रा संजना ने 400 एवं 800 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शीलचन्द्र गुप्ता और कीड़ा प्रभारी श्री वरूण कुमार सिंह एवं कीड़ा अधिकारी श्री अंकित यादव ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!