updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री सतीश चंद्र शर्मा के मागर्दशर्न में दिनांक 14.12.2023 को संकल्प नषामुक्ति केन्द्र सीहोर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। श्री मुकेश कुमार दांगी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा (नशा पीड़ितों के लिए विधिक सेवा) योजना 2015 की जानकारी दी और

उपचारर्त नशे के आदि व्यक्तियों को कहा कि हर दुव्यर्सन कहीं न कहीं मानसिक दुबर्लता अथवा अस्वस्थ्यता का परिणाम होता है। हम अपने आप को मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनाकर किसी भी दुव्यर्सन को छोड़ सकते है। मानसिक अस्वस्थ्यता का भी अन्य बीमारी की तरह उपचार संभव है। नशामुक्ति हेतु मानसिक रूप से सशक्त होना आवश्यक है। उनके द्वारा डाकू अंगुलीमाल की कहानी सुनाते हुए गौतम बुद्ध द्वारा उन्हें दी गई सीख के बारे में बताया गया कि

किसी व्यक्ति की जान लेने वाला या किसी चीज को तोड़ने वाला व्यक्ति शक्तिशाली नही होता, शक्तिशाली वह होता है जो टूटी हुई चीज को जोड़ दे। इसी प्रकार नशा करना आसान है उसे छोड़ना मुश्किल है। अगर अंगुलीमाल जैसा डाकू संत बन सकता है तो आप सब भी नशे को त्याग सकते है। श्री जीसान खान जिला विधिक सहायता अधिकारी सीहोर ने कहा कि हमें नियमित दिनचर्या, संतुलित भोजन, दैनिक व्यायाम तथा मेडिटेशन आदि के माध्यम से

अपने शरीर एवं मस्तिष्क को स्वस्थ्य रखना होगा। इस नशामुक्ति केन्द्र से सभी यह संकल्प लेकर जाए कि यहां से जाने के बाद भी हम कभी नशा नही करेंगे। उक्त कायर्क्रम में नशामुक्ति केन्द्र संचालक श्री राहुल सिंह द्वारा कहा गया कि हमारे अंदर नकारात्मक एवं सकारात्मक दोनो भाव होते है। हम जिस प्रकार का परिवेश, संगत एवं रहन-सहन अपनाते है उसी प्रकार से हमारे विचार और कृत्य होते जाते है। हम स्वयं इसको नियंत्रण सारी बुराइयों से मुक्ति पा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!