updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- कड़कती सर्दी मे बेसहारा पशुओ के लिए नगर की युवा टीम सहारा बनती जा रही है। लगातार टीम के सदस्यो द्वारा नगर के छोटे छोटे श्वान शिशुओ की सुरक्षा एवं उनके भोजन की व्यवस्था की जा रही है। यही नही श्वानप्रेमी डॉगलवर उनका भी खाने पीने के अलावा उनके स्वस्थ्य का भी ध्यान रखा जा रहा है। विधायक गोपालसिंह इंजीनियर की पुत्री श्वानप्रेमी डॉ सुरूचि सिंह लगातार कुत्तो को भोजन से लेकर स्वस्थ्य की ओर विशेष ध्यान देते हुए घायलो का भी विशेष उपचार कराया जा रहा है। डॉ सुरूचि ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि यह

डॉग जिसका नाम चमेली है उसका हवाला देते हुए कहा कि उसने 8 बच्चो को जन्म दिया था। चार बच्चे भूख से मर गए। और कुछ लोगो द्वारा इन छोटे छोटे बच्चो पर पत्थरो से हमला किया जाता है। उन्हे प्रताड़ित किया जाता है। मै और मेरे सहयोगी प्रतीक सोनू राका एवं छोटे छोटे बच्चे भी हमारे साथ है। जो हमारा सहयोग कर रहे है। हमारे द्वारा घायल श्वानशिशुओ का उपचार भी कराया जा रहा है। लोगो से अपील है कि इन बेजुबान जानवरो पर अत्याचार न करे। इनकी लगातार मदद करे। इनके लिए जगह जगह पानी भोजन के साथ साथ कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए अपने घरो के खराब कपड़े और एवं टाट थैले बाहर बिछा दे। ताकि यह सर्दी से न मरे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 17 दिसम्बर को आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष-2023 का आयोजन दो पारियों में प्रातः 10 से 12 बजे एवं दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा आयोजन के दौरान जिला मुख्यालय के निर्धारित 08 परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने उड़नदस्तों का गठन किया जाता है।

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा नियुक्त उड़नदस्ता अधिकारियों में संयुक्त कलेक्टर सुश्री वन्दना राजपूत, जिला शिक्षा केन्द्र के सहायक समन्वयक अधिकारीर श्री अभिषेक भार्गव, इन अधिकारियों को आंवटित परीक्षा केन्द्रों में शा.चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शा.कन्या महाविद्यालय, शा.महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय और केन्द्रीय विद्यालय शामिल है। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राज्स्व श्री नितिन टाले, जनपद शिक्षा केन्द्र के बीआरसीसी श्री अशोक वर्मा,

और प्रभारी तहसीलदार श्री भारत नायक, को डाईट, इछावर रोड़, शा० स्वामी विवेकानन्द हाई स्कूल मण्डी, शा. महारानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल, शा. उत्कृ ट उमावि तिलक पार्क कस्बा सीहोर शामिल है। उड़नदस्ता में नियुक्त अधिकारी परीक्षा आयोजन के समय परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्था का निरीक्षण कर निगरानी रखेगें साथ ही परीक्षा के एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!