updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के समीप स्थित मॉ पार्वती धाम गौशाला गौ सेवा के क्षैत्र में संपूर्ण क्षैत्र में अपनी अलग ही पहचान बना चुंकि हैं। नगर एवं आसपास के निवासीगण गौ सेवा के माध्यम से अपने सामाजिक सरोकारों का निर्वहन करते हैं। जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगॉठ एवं अपने पूर्वजो की स्मृति में आयोजन मॉ पार्वती धाम गौशाला में मनाये जाते हैं।

वर्ष 2014 में नगर के गौसेवको के प्रयास से प्रारंभ हुई गौ सेवा की यह मुहिम आज नगर में अनूठी पहचान बना चुंकि हैं। दानदाताओ के सहयोग से करीब 150 से अधिक गौ माताओं के संरक्षण इस गौ शाला में किया जा रहा हैं। मॉ पार्वती धाम गौशाला के अध्यक्ष पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह ने बताया कि मॉ पार्वती धाम गौशाला के सुचारू संचालन के लिए हमने परिवार के मांगलिक एवं अपने पूर्वजो की स्मृति में

मनाये जाने वालो आयोजनो को गौ सेवा के रूप में मनाये जाने का अभियान पिछले करीब 3 वर्षो से चलाया हुआ हैं, जिसकी परिणिति आज यह हैं कि आऐ दिन मांगलिक उत्सव जैसे जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगॉठ एवं अपने पूर्वजो की स्मृति में गौसेवा के रूप में नागरिकगण शिरकत कर रहे हैं, जिससे गौसेवा का धार्मिक लाभ तो मिलता ही हैं, वह गौ सेवा के अभियान की समाज में चेतना फैल रही हैं। उन्होने समाज एवं दानदाताओ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि

गौ सेवा का संकल्प तभी तक संभव हो सका कि दानदाता एवं समाज का गौ सेवा के कार्य में सहयोग मिला। नगर के गौसेवा प्रेमी पप्पू कुशवाह बेरसिया, मृदुल पारख, विपिन सिंगी, दीपेश सिंगी, डॉ. रमेश अरोलिया, डॉ0 पूनम वर्मा ने मॉ पार्वती धाम गौशाला के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह के जन्मदिन पर गुल्लक भेट की। इस अवसर पर सुभाष सांवरिया, सुनिल प्रगति, नरेन्द्र पोरवाल, संजय जैन किला, संजय सुराणा, सुनिल कचनेरिया, नितिन सिंगी, अमरचंद कुशवाह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!