updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भोपाल भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा रिचार्ज एवं पॉलिसी विभाग के राष्ट्रीय सह संयोजक एवं मध्य प्रदेश प्रभारी श्री हरीश जी चौधरी का दो दिवसी मध्य प्रदेश दौर पर रहे भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी पांचम के नेतृत्व में आष्टा आगमन पर श्री हरीश जी चौधरी का साफा माला एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया एवं सभी कार्यकर्ताओं का परिचय कराया गया इस अवसर पर हरि जी चौधरी ने कहा कि आस्था के कार्यकर्ताओं का प्रेम स्नेह सदा याद रखूंगा इस अवसर पर वरिष्ठ कवि बाबू देववाल जी का साफा एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।

इस अवसर अटल स्तंभ के संपादक अंकित जैन भोपाल वरिष्ठ पत्रकार विनोद कुशवाह पूर्व मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष श्री कृपाल पटारा वरिष्ठ समाजसेवी बबलू सुराणा नितिन सुराणा कमल ताम्रकार किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष लखन पाटीदार भाजपा नगर मंत्री श्री मति रूपाली चौरसिया जुगल मालवी दशरथ मेवाड़ा प्रकाश कुशवाहा राकेश कुशवाहा रमेश मालवीय पूर्व पार्षद सुनील प्रजापति जितेंद्र कुशवाहा दीपक मारुति हरदेव मेवाड़ा जीतमल भगवान मनोहर बैरागी धीरज सोनी सोनू राय सिंह मेवाडा छोटे नितेश महाकाल शुभम सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिले में राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन 17 दिसंबर,2023 को दो शास्त्रों में किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर 8 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग ने परीक्षा आयोजन की वर्तमान व्यवस्था के अतिरिक्त इस महत्वपूर्ण परीक्षा की प्रक्रियात्मक, निष्पक्षता और नागरिकों में उसके प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए सेवा.नि.आईएएस श्री बीआर नायडू को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया।

नियुक्त पर्यवेक्षक श्री नायडू का मो.-942560233 है। पार्यवेक्षक आवश्यकता अनुसार भ्रमण कर सकते हैं। परीक्षार्थी किसी भी तरह की गड़बड़ी या व्यवस्था के लिए शिकायत पर्यवेक्षक को कर सकते हैं। नियुक्त पर्यवेक्षक द्वारा परीक्षा तिथि के एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था भी देखेंगे। पार्यवेक्षक परीक्षा दिनांक 17 दिसम्बर को आकस्मिक निरीक्षण भी किया जाएगा। परीक्षा संबंधि किसी भी शिकायत पर प्राथमिकता के साथ जांच कर निराकरण की व्यवस्था की जाएगी।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के तत्वावधान में 14 से 21 दिसम्बर तक राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान सभी स्थानों पर बिजली बचत के संदेश को प्रसारित करने वाले आयोजन होंगे। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर ऊर्जा संरक्षण संबंधी शपथ कार्मिकों को ग्रहण कराई जाएगी।

इसी प्रकार कंपनी के कार्यक्षेत्र के सभी क्षेत्रीय, वृत्त, संभाग तथा विद्युत वितरण केन्द्रों पर कार्यालय प्रमुख के द्वारा कार्मिकों को ऊर्जा संरक्षण शपथ दिलाई जाएगी। इसी दिन कंपनी के कार्यक्षेत्र के सभी कार्यालयों में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह संबंधी बैनर कार्यालय के प्रवेश द्वार पर लगाए जाएंगे। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने बताया है कि ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। स्कूली बच्चों को चित्रकला प्रतियोगिता के द्वारा ऊर्जा बचत एवं संरक्षण तथा सोलर रूफटॉप के संबंध में चित्र उकेरने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!