updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिले में निर्विघ्न परीक्षा सम्पन्न कराने एवं निगरानी रखने के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने उड़नदस्ते गठित किए जाने का निर्देश दिये गये है। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए है कि जिले में परीक्षा केन्द्रों के लिए आवश्यकतानुसार गठित उड़नदस्ते परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर परीक्षा संचालन की सतत् निगरानी करेंगे तथा कार्य सुनिश्चित करेंगे परीक्षा केन्द्र में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करे।

परीक्षा केन्द्रों के आस-पास अनावश्यक भीड़ का जमाव न हो। किसी भी परीक्षा केन्द्र में परीक्षा के लिए अनुचित साधनों का प्रयोग न हो। परीक्षा केन्द्र एवं आस-पास शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए पुलिस प्रशासन विशेष पुलिस बल एवं महिला पुलिस बल तैनात रहने का निर्देश भी दिया हे। गठित उड़नदस्ते दल के साथ कम से कम एक विडियोग्राफर के भी निर्देश दिए है। परीक्षा केन्द्रों पर उड़नदस्ते दल के साथ में

पहुँचकर परीक्षा केन्द्र के समस्त कक्षों की विडियोग्राफी करेगा एवं आवश्यक होने पर परीक्षा केन्द्रों के ऐसे स्थानों की भी विडियोग्राफी करेगा जो परीक्षा प्रणाली को सुचारू एवं निर्बाध रूप से संपन्न करने के लिए आवश्यक है। परीक्षार्थी की उत्तरपुस्तिकाओं की विडियोग्राफी वर्जित रहेगी। उड़नदस्तें दल के साथ जाने वाले विडियोग्राफर के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति द्वारा परीक्षा केन्द्रों की फोटोग्राफी, विडियोग्राफी वर्जित रहेगी।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिले में राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन 17 दिसम्बर,2023 को किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर 8 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये है। इनमें डाईट इछावर रोड़ सीहोर, केन्द्रीय विद्यालय, स्वमी विवेकानन्द हायर सेंकेण्डरी मण्डी, शासकीय महिला पॉलिटेकनिक कॉलेज, शासकीय अग्रेणी हायर सेंकेंडरी स्कूल कस्बा, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्य हायर सेंकेंडरी स्कूल, शासकीय कन्य महाविद्यालय, शासकीय अग्रेणी चन्द्रशेखर महाविद्यालय सीहोर को परीक्षा केन्द्र बनाये गये है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिले में राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन 17 दिसम्बर,2023 को किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर 8 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये है। इस संबंध में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने परीक्षा सामग्री परीक्षा केन्दो तक पहुंचान एवं

परीक्षा समाप्ति पश्चात परीक्षा केन्द्रों से मुहरबंद सामग्री प्राप्त कर जमा कराने के लिए जिला शिक्षा केन्द्र के परीयोजना अधिकारी श्री आर.आर.उईके, सुभाष सहाय सेंकेडरी स्कूल के श्री आशीष शर्मा, प्रभारी तहसीलदार श्री श्याम नंदन चन्देल, बीएसी जनपद से सुरेन्द्र यादव, तहसील दार सीहोर सुश्री रिया जैन एवं माध्मिक शिक्षक श्री संजय सक्सेना को नियुक्ति किया गया हे। नियुक्ति अधिकारी कर्मचारी निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!