updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- स्मार्ट कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व मृदा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन सीहोर जिले के ग्राम बरखेड़ा खरेट में स्थापित निको रोजेन अंतर्राष्ट्रीय पुनर्योजी उत्कृष्टता केंद्र पर महिला एवं पुरुष किसानो के साथ किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सॉलिडेरिडाड संस्था के महाप्रबंधक डॉ सुरेश मोटवानी द्वारा मानव जीवन में मृदा एवं जल का महत्व बता कर मृदा में जैविक कार्बन का विशेष महत्व बताया

इस मौके पर कृषि विभाग से उपसंचालक कृषि श्री कमल पांडे द्वारा किसान को इस वर्ष की थीम का उद्देश्य बता कर मिट्टी में जीवित जीवांश एवं जैविक खेती के लाभ बताए तथा उप-संचालक कृषि श्रीमती मिनी चौकसे मेडम द्वारा किसानो को जैव विविधता के बारे में बताया गया व वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री बी. एस.देवड़ा द्वारा विविध/मिश्रित खेती के लाभ बता कर कृषि अंतर्गत सरकारी योजनाओ के बारे में किसानो को बताया गया तत्पश्चात् मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला प्रभारी श्री कमल ठाकुर द्वारा

किसानो क मिट्टी परीक्षण के लाभ बता कर नमूना लेने की विधि बताई गई व संतुलित खाद का प्रयोग करने की सिफारिश की गई इस अवसर पर एस.ए.डी.ओ. होदा खलील मेडम और कृषि विस्तार अधिकारी श्री गजेन्द्र मालवीय कृषि विभाग से उपस्थित रहे इसी लय में ग्रामीण सरपंचों का सम्मान कर इनके द्वारा मिट्टी स्वास्थ पर अपने विचार व्यक्त किए गए और संस्था से सीनियर कृषि विशेषज्ञ श्री अनिल खरे द्वारा किसानो किसान संगठन के बारे में

बता कर यूजर फि मॉडल में सदस्यता के लाभ बता कर पुनर्योजीत खेती पर प्रश्नों उत्तरी कार्यक्रम संपन्न किया गया तथा रवि जायसवाल द्वारा मंच संचालन कर किसानो को पुनर्योजित खेती के सिद्धांतो के बारे में विस्तार से बताया गया निको सेंटर का उद्देश्य बताया गया व श्री सुबोध जी द्वारा मिट्टी में उपस्थित 16 पोषक तत्वों की पौधो में कार्यविधि बताई गई तथा सेंटर के माध्यम से पुनर्योजित खेती अपनाने वाले किसानो को अतिथि द्वारा

मिट्टी के योद्धा रुप में घोषित कर सम्मानित किया गया ताकि सभी किसानो का उत्साह वर्धन हो इस कार्यक्रम में 8 ग्रामों के सरपंचों सहित 200 महिला एवं पुरुष किसानो को पुनर्योजित खेती करने के लिए शपथ दिलवाई गई अंत में श्रीमती प्रीति फेलिक्स मेडम और सेंटर प्रभारी हृदेश जी द्वारा अतिथि एवं किसानो का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया इस मौके पर संस्था से सहियोगी मिस माधुरी जी,बलेश मीणा, शैलेंद्र वर्मा और बबलू उपस्थित रहे

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कृषि विज्ञान केंद्र सीहोर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाइव प्रसारण का आयोजन किया गया इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने केंद्र की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से वार्तालाप कर लाइव प्रसारण से देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े किसान

भाइयों को संबोधित भी किया। आयोजित कार्यक्रम का आभासी माध्यम से प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र में किया गया। उक्त कार्यक्रम में किसान भाइयों को केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं प्राक्रतिक खेती विषयों पर आवश्यक जानकारियां दी गयी। कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिक/ कर्मचारियों, ज़िले के कृषक एव कृषि रावे छात्रों सहित कुल 113 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!