updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सीहोर के स्वयंसेवको को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विविध सेवा प्राधिकरण श्री सतीश चंद्र शर्मा और जिला न्यायाधीश एवं विविध सेवा प्राधिकरण सचिव श्री मुकेश कुमार दांगी के द्वारा सीहोर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने पर नेशनल लोक अदालत में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना युक्त संस्थानों के स्वयंसेवकों के द्वारा

जिला सीहोर में समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं जिससे आम जनमानस को जागरूक किया जाता हैं चाहें बात एड्स फिर जैसी गंभीर विषय पर बात करने की हो या फिर बात पल्स पोलियों की या फिर बात करे स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी बड़ी से बड़ी जानकारी की या फिर समाज से जुड़ी कोई बड़ी समस्या की या फिर शिक्षा से बच्चों को जोड़ने की राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सीहोर के

स्वयंसेवक समय-समय पर जिला प्रशासन के साथ मिलकर जन कल्याण और समाज निर्माण के कार्य जिले में आयोजित करते रहते हैं। नेशनल लोक अदालत में राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तर पुरुस्कार प्राप्त अभिषेक विश्वकर्मा राष्ट्रीय शिविरार्थी आशीष मेवाड़ा, शिवानी प्रजापति, अमित शर्मा, आदित्य गौर, श्रद्धा मेवाड़ा, विवेक भूमिया यशराज चौहान,सोनिया चौहान, सोनिया कौशल, दीपिका सहित अन्य स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में भाषायी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। ‘मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर’ के अन्तर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शीलचंद्र गुप्ता ने अपने हस्ताक्षर करके ‘हस्ताक्षर अभियान’ को प्रारंभ किया। इसमें महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक, अशैक्षणिक एवं विद्यार्थियों ने अपनी अपनी मातृभाषा में अपने हस्ताक्षर किए।

इसके पश्चात वाद-विवाद प्रतियोगिता में ‘भाषायी विविधता एवं राष्ट्रीय एकता’ विषय पर विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में एकल एवं समूह लोक नृत्य की प्रस्तुति दी तथा विभिन्न भाषाओं में फिल्म स्क्रीनिंग का प्रदर्शन भी किया गया। ‘भाषा सीखना’ कार्यक्रम के अंतर्गत संस्कृत भाषा में संभाषण प्रशिक्षण किया गया एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के बीच खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत लाखो बालिकाओं को योजना से लाभांवित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को छठवी, नवी, ग्यारवी एवं बारहवी कक्षा में छात्रवृत्ति तथा कॉलेज में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है तथा बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर योजना का समस्त लाभ प्राप्त होता है। हितग्राही बालिकाओं को राशि बैंक खातें में प्राप्त करने हेतु

खाता ईकेवायसी एवं डीबीटी अनेबल्ड होना अनिवार्य है। जिले में समस्त लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं उनके अभिभावकों से अपील की गई है कि वह अपने बैंक खाते को ईकेवायसी एवं डीबीटी अनेबल्ड अवश्य कराए, ताकि योजना का लाभ लेने में कोई परेशानी न हो। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी आंगनवाडी केन्द्र अथवा महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!