updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने आज भोपाल विधानसभा पहुच कर मप्र विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री से शिष्टाचार भेंट कर मुलाकात की। करीब 20 वर्ष से एक लक्ष्य, एक ध्येय को लेकर संघर्ष करने वाले गोपालसिंह इंजीनियर की कठोर तपस्या इस बार पूरी हुई और वे आष्टा के विधायक भाजपा से चुने गये। मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज आष्टा विधायक के रूप में गोपालसिंह इंजीनियर विधानसभा पहुचे। सबसे पहले आज उन्होंने मप्र विधानसभा में प्रवेश की सीढ़ियों पर कदम रख कर लोकतंत्र के पावन पवित्र मन्दिर को नतमस्तक दंडवत प्रणाम किया और दोनों हाथ जोड़ कर विधानसभा में प्रवेश किया।

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर का प्रण था कि वो जब भी विधानसभा जायेंगे तो एक विधायक के रूप में ही जायेंगे। गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की इस संकल्प को पूर्ण होने में करीब 20 वर्ष का लंबा संघर्ष मय इंतजार किया। आष्टा विधानसभा क्षेत्र के देवतुलय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सभी मतदाताओं ने मेरे संकल्प को पूर्ण करने में जो आशीर्वाद, सहयोग किया उसके लिये में सभी के सामने नतमस्तक हुं। 16 वीं विधानसभा के गठन के उप लक्ष्य पर आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने मध्य प्रदेश विधानसभा में अपने निर्वाचन प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रपत्रों के साथ पहुचे, विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप जी से भेंट की उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 9 दिसम्बर को देशभर में किया जाएगा। जिला सीहोर एवं तहसील न्यायालय आष्टा, नसरुल्लागंज, बुदनी एवं इछावर में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र शर्मा के निर्देशानुसार किया जाएगा। वर्तमान में नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित आपराधिक शमनीय प्रकरण, धारा 138 पराक्राम्य लिखित अधिनियम, क्लेम प्रकरण, विद्युत अधिनियम के तहत बिजली चोरी एवं

अनियमितताओं के प्रकरण को समझौते के माध्यम से निराकृत किया जाएगा, वैवाहिक विवाद सम्बंधी व अन्य सिविल प्रकरण सहित कुल 3308 राजीनामा योग्य प्रकरण रखे गये हैं। विद्युत अधिनियम, बैंक रिकवरी, जलकर एवं बी.एस.एन.एल. विभाग से संबंधित लगभग 10570 प्रीलिटिगेशन प्रकरण नेशनल लोक अदालत के समक्ष रखे गए हैं। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए सीहोर में 07, आष्टा में 06, नसरूल्लागंज में 02, बुदनी में 03 एवं इछावर में 01 इस प्रकार कुल 19 खण्डपीठों का गठन किया गया है।

लोक अदालत में विद्युत, बैंक, जलकर के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों तथा प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में भारी छूट- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार दांगी द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश शासन उर्जा विभाग द्वारा विद्युत अधिनियम से संबंधित न्यायालय में लंबित व प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में दिनांक 09 दिसम्बर 2023 आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में छूट के निर्देश जारी किए गए हैं जिसके अनुसार न्यायालय में लंबित विद्युत अधिनियम के योग्य प्रकरणों में सिविल दायित्व में 20 प्रतिशत एवं नियमानुसार संपूर्ण ब्याज की छूट एवं

प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में भी सिविल दायित्व में 30 प्रतिशत एवं नियमानुसार संपूर्ण ब्याज की छूट रहेगी, उक्त छूट मात्र नेशनल लोक अदालत दिनांक 09 दिसम्बर 2023 में समझौता करने पर सिविल दायित्व, चोरी की मूल राशि पचास हजार रूपये तक के प्रकरणों में ही लागू रहेगी। नगर पालिका से संबंधित जलकर के प्रकरणों में मध्य प्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल के द्वारा जारी निर्देशानुसार नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी, साथ ही बैंक रिकवरी के प्रकरणों में भी बैंकों द्वारा नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी।

लोक अदालत के लाभ- नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण कराने से पक्षकारों के मध्य आपसी सद्भाव बढ़ता है, कटुता समाप्त होती है, समय, धन व श्रम की बचत होती है। कोई भी पक्षकार हारता नही है दोनो पक्षकारों की जीत होती है। लोक अदालत मे न्याय शुल्क वापस हो जाता है। लोक अदालत का आदेश, निर्णय अंतिम होता है, लोक अदालत के आदेश के विरूद्ध अपील नही होती। लोक अदालत में पक्षकारों के मध्य विवाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है। अधिक जानकारी के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर एवं तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा, नसरुल्लागंज, बुदनी एवं इछावर से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!