updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन-20023 में किये गये कार्य, अनुभव तथा समस्याएँ के लिए सुझाव आमंत्रित किये गये है। विधानसभा निर्वाचन में विभिन्न प्रकार की समस्यें आई होंगी, इनका क्या निराकरण हो सकता है। क्या सुझाव हो सकते है। कार्य और सुविधाजन किया जा सकता है और समस्याऐं तथा उन्हें सरलीकरण बनाये जाने के लिए सुझाव अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर को भेज सकतें है। निर्वाचन के दौरा कार्य और सुझाव, समस्याऐं तथा उन्हें सरलीकरण बनाये जाने के लिए जो बिन्दू निर्धारित किये गये है।

उनमें पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण एवं स्थापना, ईवीएम के रखरखाव एवं भण्डारण, मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, स्वीप प्लान तैयार करना एवं उसका पालन करना, मतदाता का पंजीयन, स्थानांतरण, निरसन सर्विस वोटर को ETPB भेजना, वरिष्ठ मतदाता, P.W.D. के मतदान की प्रक्रिया मतदान दलों का गठन, कानून व्यवस्था (SST, VST FST),मतगणना स्थल की तैयारी बेलेट पेपर की तैयारी, पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान की प्रक्रिया, सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति, वाहन की व्यवस्था, वीडियो ग्राफी, सीसीटीवी कवरेज, बेब कास्टिंग वल्नरेबल मेपिंग, सुविधा विन्डों का उपयोग, ENCORE साफ्टवेयर में असुविधा एवं

सुधार के सुझाव, BLO APP में असुविधा एवं सुधार के सुझाव, कन्ट्रोल रूम, एक्सपेन्डिचर मानीटरिंग, पेड न्यूज, निर्वाचन विज्ञापन का प्रमाणीकरण, रूट चार्ट, आब्जर्वर की व्यवस्था, मीडिया मानीटरिंग, नामीनेशन स्कूटनी सहित कार्यवाही, C विजिल एप्प, नामावली की तैयारी एवं प्रिन्टिग, मतपत्रों की छपाई, मतदान सामग्री की सीलिंग तथा शिकायतों का निराकरण किया जा सकें। उपरोक्त विषयों के अलावा भी अन्य विषयों पर सुझाव पर आप अपनी टीप रिटिंनिंग अधिकारी सहायक रिर्टनिंग अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी, बीएलओ, कोटवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि से चर्चा कर अपने जिले की ओर से अपने सुझाव भेज सकतें है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर में राजनीति विज्ञान विषय से एमए कर रही छात्रा श्वेता मालवीय ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-23 में विवि परिक्षेत्र के 8 जिलों के समस्त महाविद्यालयों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की विश्वविद्यालय स्तरीय प्रावीण्य सूची घोषित हुई जिसमे छात्रा के प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

छात्रा श्वेता एमए द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययन के दौरान लगातार दो बार यूजीसी नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी है। महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की छात्रा पूजा गौर ने एमपीसेट (मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा) की परीक्षा उत्तीर्ण कर मध्य प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता अर्जित कर ली है। दोनों छात्राओं की सफलता से महाविद्यालय गौरवान्वित महसूस कर रहा है। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष राम विकास प्रजापति ने बताया कि दोनों ही छात्राएं अनुशासन में रहकर

नियमित रूप से क्लास में उपस्थिति रहती थी और उनकी लगन और नियमित रूप से पढ़ाई करने का प्रतिफल प्राप्त हुआ है। राज्य पात्रता परीक्षा मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई थी जिसमे अखिल भारतीय स्तर से अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सभी मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 6% अभ्यर्थियों को ही पीएससी ने उत्तीर्ण घोषित कर सहायक प्राध्यापक पद की पात्रता प्रदान की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गणेश लाल जैन, सहित अन्य सभी प्राध्यापक ने चयनित छात्राओं को गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!