updatnews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष-2023 का आयोजन 17 दिसम्बर को जिला मुख्यालय के 08 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे एवं द्वितीय सत्र दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक किया जाएगा। राज्य सेवा परीक्षा के आयोजन के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने प्राचार्यों को परीक्षा केन्द्रों का केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने केन्द्राध्यक्षों को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इन्दौर के निर्देश अनुसार आवंटित परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था कर निर्धारित दिनांक को परीक्षा का आयोजन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

कलेकटर श्री सिंह द्वारा परीक्षा केन्द्र डाइट के लिए प्राचार्य श्रीमती अनीता बड़गुर्जर, केन्द्रीय विद्यालय के लिए प्राचार्य श्री जीवन वर्मा, शासकीय स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल मंडी के लिए प्राचार्य श्रीमती हेमलता राठौर, शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के लिए प्राचार्य डॉ. पंकज जैन, शासकीय एक्सीलेंस हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिए प्राचार्य श्रीमती सुनीता जैन, शासकीय कन्या महाविद्यालय के लिए प्राचार्य डॉ. गणेश लाल जैन, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए प्राचार्य रूपश्री नागेश तथा शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय के लिए प्राचार्य श्री शीलचंद गुप्ता को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया है।

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की परीक्षा में 2600 छात्र-छात्रा शामिल होंगे- राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए बनाए गए सीहोर शहर के 8 परीक्षा केन्द्रों में कुल 2600 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र डाइट में 250 विद्यार्थी, केन्द्रीय विद्यालय में 300, शासकीय स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल मंडी में 200, शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 250, शासकीय एक्सीलेंस हायर सेकेण्डरी स्कूल में 400, शासकीय कन्या महाविद्यालय में 400, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 400 तथा शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में 400 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

updatnews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मतदाता शिक्षा और जागरूकता के लिये सर्वोत्तम अभियान चलाने वाले मीडिया संस्थानों को भारत निर्वाचन आयोग नेशनल मीडिया अवार्ड-2023 चार विभिन्न श्रेणियों में प्रदान करेगा। आयोग ने 10 दिसम्बर 2023 तक संस्थानों से प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं।भारत निर्वाचन आयोग, द्वारा मतदाता शिक्षा और मतदान जागरूकता के सर्वोत्तम अभियान के लिये नेशनल मीडिया अवार्ड-2023 प्रदान किये जायेंगे। मीडिया संस्थानों को यह पुरस्कार चार श्रेणियों में प्रदान किये जायेंगे।

पुरस्कार मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने और मतदान के प्रति जागरूकता के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये चलाये जा रहे उत्कृष्ट अभियानों को प्रोत्साहित करने के लिये दिये जायेंगे। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (टेलीविजन) मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (रेडियो) मीडिया और ऑनलाइन (इंटरनेट)/सोशल मीडिया श्रेणियों में पृथक-पृथक पुरस्कार दिये जायेंगे। वर्ष 2023 में मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिये मीडिया संस्थानों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न चार श्रेणियों में अपने प्रस्ताव भेजने होंगे। प्रस्ताव ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से भेजे जा सकते हैं।

सभी नामांकनों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गठित जूरी द्वारा विचार कर निर्णय लिये जायेंगे। नेशनल मीडिया अवार्ड-2023 से संबंधित विस्तृत विवरण (मेमोरेण्डम) कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in और जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट www.mpinfo.org पर उपलब्ध है। प्रस्ताव श्री राजेश कुमार सिंह, अवर सचिव (संचार), भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली 110001 पर भेजे जा सकते हैं। संस्थान मेमोरेण्डम में लिखी शर्तों का पालन करते हुए ई-मेल एड्रेस media-division@eci.gov.in पर भी भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!