updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- होमगार्ड के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित होमगार्ड लाइन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान परेड निकाली गई। परेड का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर श्री महेन्द्र वर्मा द्वारा किया गया। परेड में चार प्लाटून लगाए गए। पहले प्लाटून का नेतृत्व आरक्षक श्री सुरेश पंवार एवं द्वितीय प्लाटून का नेतृत्व नायक श्री दयाराम गवाटिया द्वारा किया गया।

तीसरा प्लाटून अक्सफोर्ड स्कूल के बेण्ड ग्रुप तथा चौथा प्लाटून एसडीईआरएफ दल द्वारा लगाया गया। सर्वप्रथम परेड कमाण्डर द्वारा मुख्य अतिथि को परेड की सलामी दी गई एवं परेड निरीक्षण के लिए मुख्य अतिथि को आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात परेड मार्च पास्ट निकाला गया। अंत में संदेश वाचन एवं मुख्य अतिथि द्वारा संबोधित किया गया। परेड के पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा का बल जहां एक ओर पुलिस व

प्रशासन के साथ मिलकर कानून व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण ड्यूटियों में अपना योगदान देता है, वहीं दूसरी ओर वह विभिन्न प्रकार की आपदाओं के दौरान कठिन परिस्थतियों में राहत एवं बचाव कार्यों का उपलब्ध संसाधन के साथ पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करता है। उन्होंने जिले के होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन दलों के कार्यों की प्रसंशा करते हुए भविष्य में आपदा के समय नगर पालिका के साथ मिलकर और बेहतर कार्य करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम के अंत में एएसआई श्री सीएस चन्देरिया द्वारा कार्यकम में पधारे अतिथियों का अभार व्यक्त किया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मतदाता शिक्षा और जागरूकता के लिये सर्वोत्तम अभियान चलाने वाले मीडिया संस्थानों को भारत निर्वाचन आयोग नेशनल मीडिया अवार्ड-2023 चार विभिन्न श्रेणियों में प्रदान करेगा। आयोग ने 10 दिसम्बर 2023 तक संस्थानों से प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं।भारत निर्वाचन आयोग, द्वारा मतदाता शिक्षा और मतदान जागरूकता के सर्वोत्तम अभियान के लिये नेशनल मीडिया अवार्ड-2023 प्रदान किये जायेंगे। मीडिया संस्थानों को यह पुरस्कार चार श्रेणियों में प्रदान किये जायेंगे।

पुरस्कार मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने और मतदान के प्रति जागरूकता के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये चलाये जा रहे उत्कृष्ट अभियानों को प्रोत्साहित करने के लिये दिये जायेंगे। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (टेलीविजन) मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (रेडियो) मीडिया और ऑनलाइन (इंटरनेट)/सोशल मीडिया श्रेणियों में पृथक-पृथक पुरस्कार दिये जायेंगे। वर्ष 2023 में मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिये मीडिया संस्थानों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न चार श्रेणियों में अपने प्रस्ताव भेजने होंगे। प्रस्ताव ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से भेजे जा सकते हैं।

सभी नामांकनों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गठित जूरी द्वारा विचार कर निर्णय लिये जायेंगे। नेशनल मीडिया अवार्ड-2023 से संबंधित विस्तृत विवरण (मेमोरेण्डम) कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in और जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट www.mpinfo.org पर उपलब्ध है। प्रस्ताव श्री राजेश कुमार सिंह, अवर सचिव (संचार), भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली 110001 पर भेजे जा सकते हैं। संस्थान मेमोरेण्डम में लिखी शर्तों का पालन करते हुए ई-मेल एड्रेस media-division@eci.gov.in पर भी भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!