updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में संपूर्ण कायाकल्प अभियान अंतर्गत एनक्यूएएस मानक (नेशनल क्वॉलिटी एश्यूरेंस स्टेण्डर्ड) के तहत आष्टा के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कजलास तथा एचडब्ल्यूसी हरनावदा का राष्ट्रीय स्तर के दल द्वारा सघन निरीक्षण एवं भ्रमण किया गया। राष्ट्रीय स्तर के दल में डॉ. रवीन्द्र अहलावत (हरियाणा) तथा मोहम्मद अब्दुल हाकीम मियान (आंध्रप्रदेश) शामिल रहे।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया, डीपीएम डॉ. दीपक डेहरिया, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी आष्टा डॉ.सुरेश माहोर, सीएचसी जावर प्रभारी डॉ.अमीत माथुर, मूल्यांकन अधिकारी श्री नीलेश गर्ग सहित एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि राष्ट्रीय दल द्वारा संस्थाओं में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, ओपीडी, लेबोरेटरी, नेशनल हेल्थ प्रोग्राम, सहित 08 क्षेत्रों का सूक्ष्म निरीक्षण कर रिकार्ड प्रबंधन का मूल्यांकन किया गया।

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर परिसर तथा ओपीडी एवं अन्य समस्त ईकाईओं का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाएं विस्तार से देखी गई। राष्ट्रीय स्तर के एनक्यूएसएस दल द्वारा स्टॉफ से चर्चा कर दोनों ही संस्थाओं का एन.क्यू.ए.एस. के अंतर्गत नेशनल असेसमेंट किया गया। सीएमएचओ डॉ.डेहरिया ने बताया कि लगातार स्वास्थ्य संस्थाओं में सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। समय-समय पर स्वास्थ्य संस्थाओं का भ्रमण कर सभी ईकाईयों में प्रदाय स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर राज्य स्तर से प्राप्त आवश्यक दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य किया जा रहा है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आरएके कृषि महाविद्यालय सीहोर में महाविद्यालय में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए और जन जागरूकता रैली निकाली गई। मृदा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के मृदा विज्ञान प्रमुख सहित अनेक विशेषज्ञों ने विश्व मृदा दिवस मनाने की पृष्ठभूमि एवं उद्देष्यों के बारे में जानकारी देते हुए मृदा को स्वस्थ रखने हेतु विभिन्न उपायों के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि मृदा में जीवाष्म पदार्थ की बढ़ोतरी जरूरी है।

साथ ही उन्होंने संतुलित उर्वरक उपयोग एवं न्यायोचित कीट नाशक, खरपतवारनाशी के उपयोग की सलाह दी। कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय के प्राध्यापक, वैज्ञानिक, कर्मचारियो, छात्र एवं छात्राओं के साथ ही विभिन्न गांवों से आए कृषकों द्वारा महाविद्यालय परिसर से विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष्य में रैली का आयोजन किया गया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों ने मृदा संरक्षण का संदेश देने के लिए रंगोली, पोस्टर तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। छात्रों द्वारा क्विज एवं भाषण आदि प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!