updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आज सीहोर जिले के फंदा टोल प्लाजा पर विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के अवसर पर एड्स रोधी एवं दुर्घटना रोधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सीहोर व देवास भोपाल फोरलेन, सीएसआर टीम एवं आदित्य इन्फोर्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी सीहोर द्वारा फन्दा टोल से गुजरने वाले सभी वाहन चालकों एवं उपस्थित सभी लोगो को नुकड़ नाटक के माध्यम से एड्स एवं दुर्घटना बचाव के बिंदुवो से अवगत कराया गया।

आदित्य इन्फोर्मेशन सोसाइटी के पी एम- कृषणपाल सिंह राजपूत एवं डी बी सी पी एल सीएसआर प्रबंधक द्वारा फोर लेन से गुजरने वाले सभी वाहन चालकों को जागरूकता के लिए एड्स रोधी एवं दुर्घटना रोधी नियमो के पर्चे वितरित किये गए। डी बी सी पी एल सीएसआर प्रबंधक ने बताया की हम वाहन हो या शारीरिक जरुरत हो अति उत्शुकता में चूक कर बैठते है तथा दुर्घटना एवं एड्स के शिकार हो जाते है,

यदि हम सयमित हो कर सुरक्षा के छोटी छोटी बिंदुवो का ध्यान रखे जैसे जीवन-साथी के अलावा किसी अन्‍य से यौन संबंध नही रखे, यौन सम्‍पर्क के समय निरोध (कण्‍डोम) का प्रयोग करें, मादक औषधियों के आदी व्‍यक्ति के द्वारा उपयोग में ली गई सिरिंज व सूई का प्रयोग न करें, एड्स पीडित महिलाएं गर्भधारण न करें, क्‍योंकि उनसे पैदा होने वाले शिशु को यह रोग लग सकता है, रक्‍त की आवश्‍यकता होने पर अनजान व्‍यक्ति का रक्‍त न लें, और सुरक्षित रक्‍त के लिए एच.आई.वी. जांच किया रक्‍त ही ग्रहण करें,

डिस्‍पोजेबल सिरिन्‍ज एवं नई सूई का साझा उपयोग करें लेंवें, एड्स-लाइलाज है- बचाव ही उपचार है , इन बातो का ध्यान रख कर एड्स से तथा यातायात नियमो का पालन कर के दुर्घटना से बचाव सकते है। राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सीहोर ने इस मौके पर नुक्कड़ नाटक टीम लीडर आशीष मेवाड़ा, अमित शर्मा, शिवानी प्रजापति, (O R W) रजक राठौड़, श्रीमती रूपा यादव ,श्रीमती नेहा राठौड़, मनीषा राठौड़, आदित्य गौर, यसराज चौहान एवं सभी देवास भोपाल फोर लेन, सीएसआर प्रबंधन उपस्थित रहा।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 09 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र शर्मा द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात तहसील न्यायालय आष्टा, नसरूल्लागंज, बुदनी एवं इछावर में वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। नेशनल लोक अदालत में एनआईएक्ट धारा 138, बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत, टेलीफोन, जल कर एवं सम्पत्ति कर के प्रकरण आदि प्रिलिटिगेशन प्रकरण एवं न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण आपराधिक शमनीय प्रकरण,

धारा 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम, क्लेम प्रकरण, विद्युत और जलकर, सम्पत्ति कर के प्रकरण हिन्दू विवाह अधिनियम के अंतर्गत राजीनामा योग्य प्रकरण, भूमि अधिग्रहण सर्विस मेटर से सम्बंधित व अन्य सिविल प्रकरण आदि रखे जाएंगे। नेशनल लोक अदालत का विधिक जागरूकता शिविरों, फलेक्स बैनर एवं पैरालीगल वालेन्टियर द्वारा डोर-टू-डोर अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए न्यायाधीशों, सर्वसम्बंधित विभागों विद्युत विभाग, नगर पालिका, बैंक के अधिकारीगण, अधिवक्ता, बीमा कम्पनी के अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!