updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों की कक्षा 6वीं में छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया 6 दिसम्बर से प्रारंभ हो गई है। इन विद्यालयों में छात्रों का प्रवेश निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया के आधार पर होगा। विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 8 जनवरी 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके पश्चात 29 जनवरी को विद्यार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 11 फरवरी 2024 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया- कक्षा 5वीं में अध्ययनरत जनजाति वर्ग, विशिष्ट पिछड़ी जनजाति (येगा, भारिया या सहरिया), विमुक्त जनजातियाँ, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ समुदाय (DNT/NT/SNT) के अलावा वे बच्चे, जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद/उग्रवाद/कोचिड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता (जिन्होंने विद्यालय भवन के निर्माण के लिए भूमि दान की हो)

वर्ग के विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने विकल्प के अनुसार विद्यालयों में रिक्त सीट के विरुद्ध चयन हेतु पात्र होंगे। विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा, विस्तृत गाइड लाइन एवं विद्यालयों की सूची तथा रिक्त सीटों के विवरण संबंधी विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in पर उपलब्ध है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि खसरा रोग साईक्लिकल ट्रेण्ड के अनुसार प्रत्येक चौथे वर्ष बीमारी माहमारी का रूप धारण करती है। खसरा रोग देवीय प्रकोप के रूप में समाज में माना जाता है, जबकि वैक्सीनरोधक 12 बीमारियों में सर्वाधिक जानलेवा, घातक एवं तेजी से फैलने वाला यह वायरस की बीमारी है। खसरा रोग देवीय प्रकोप नहीं है, बच्चों को गंभीर जानलेवा वायरस की बीमारी है। एमआर (मिजल्स रूबैला) के दो बार टीके लगवायें आजन्म सुरक्षा पायें। पहला एमआर वैक्सीन का टीका 9 से 12 माह एवं दूसरा एमआर वैक्सीन का टीका 16 से 24 माह में लगवायें, खसरा रोग जड़ से मिटायेंगा।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 09 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र शर्मा द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात तहसील न्यायालय आष्टा, नसरूल्लागंज, बुदनी एवं इछावर में वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। नेशनल लोक अदालत में एनआईएक्ट धारा 138, बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत, टेलीफोन, जल कर एवं सम्पत्ति कर के प्रकरण आदि प्रिलिटिगेशन प्रकरण एवं न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण आपराधिक शमनीय प्रकरण,

धारा 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम, क्लेम प्रकरण, विद्युत और जलकर, सम्पत्ति कर के प्रकरण हिन्दू विवाह अधिनियम के अंतर्गत राजीनामा योग्य प्रकरण, भूमि अधिग्रहण सर्विस मेटर से सम्बंधित व अन्य सिविल प्रकरण आदि रखे जाएंगे। नेशनल लोक अदालत का विधिक जागरूकता शिविरों, फलेक्स बैनर एवं पैरालीगल वालेन्टियर द्वारा डोर-टू-डोर अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए न्यायाधीशों, सर्वसम्बंधित विभागों विद्युत विभाग, नगर पालिका, बैंक के अधिकारीगण, अधिवक्ता, बीमा कम्पनी के अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!