updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- स्वास्थ्य विभाग ने आमजन को कहा है कि कैंसर जैसी बीमारी का पता लगते ही तुरंत ईलाज लें। मानव शरीर के कई अनगिनत कोशिकाओं से बना है, इन कोशिकाओं में निरंतर विभाजन होता रहता है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। इस पर शरीर का पूरा नियंत्रण रहता है, लेकिन कभी-कभी जब शरीर के किसी विशेष अंग की कोशिकाओं पर शरीर का नियंत्रण बिगड़ जाता है और कोशिकायें बेहिसाब तरीके से बढ़ने लगती है, उसे कैंसर कहते है।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि मानव कोशिकाओं के जीन में परिवर्तन होने लगता है, तब कैंसर की शुरूआत होती है। यह स्वयं ही बदल सकते है या दूसरे कारण जैसे गुटखा, तम्बाकू आदि नशीली चीजें खाने से अल्ट्रावॉलेट रेडिएयेशन आदि ज्यादातर देखा गया है कि कैंसर शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम की कोशिकाओं को समाप्त कर देता है, जिससे कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी हो जाती है। कैंसर कई प्रकार का हो सकता है, जिसमें ब्लड कैंसर, फैकड़ों का कैंसर, ब्रेन कैंसर, स्तन कैंसर आदि होने की संभावना होती है तथा डॉक्टरों से अपना शारीरिक चैकअप कराते रहना चाहिये। जिससे कैंसर जैसी बीमारी का पता लगते ही समय पर ईलाज हो सके।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जन्मजात विकृतियों की शीघ्र पहचान एवं प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रसव केन्द्रों के चिकित्सकों, स्टाफ नर्स एवं एएनएम जन्मजात विकृतियों के बारे में सभी प्रशिक्षित है जीवित प्रसवों में से लगभग ढाई से 3 प्रतिशत बच्चों में विजिबल जन्मजात विकृति की संभावना होती है। क्लेफ्ट लिप, क्लेफ्ट पेलेट, जन्मजात केट्रेक्ट, क्लब फुट, जन्मजात हृदय विकृति, न्यूरल ट्युब डिस्ऑर्डर, सिर में पानी भरने की समस्या होने पर उसे जन्मजात विकृति की श्रेणी में रखा जाता है। जन्म के समय बच्चों में ऐसे लक्षण दिखने पर शीघ्र ही उपचार प्रदान करना आवश्यक होता है।
समय पर विकृतियों की पहचान कर समस्याओं का प्रबंधन किया जा सकता है। प्रसव के समय लेबर रूम एवं प्रसव पश्चात देखभाल से जुड़े चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टाफ को इन समस्याओं की पहचान एवं प्रबंधन के लिए उन्मुखीकरण प्रदान किया गया हे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मजात विकृतियों, पौष्टिकता की कमी, बीमारियों एवं विकासात्मक देरी के बच्चों का चिह्नांकन किया जाता है। आरबीएसके दल द्वारा समुदाय में से ऐसे बच्चों की स्क्रीनिंग कर चिह्नांकित किया जाता है। इन बच्चों को जांच, उपचार एवं थेरेपी की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले की चारों विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। मतगणना के उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा जिले की चारों विधानसभा के विजेता प्रत्याशियों की घोषणा की गई। विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान जिले की बुधनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री शिवराज सिंह चौहान, आष्टा से भाजपा प्रत्याशी श्री गोपाल सिंह इंजीनियर,
इछावर से भाजपा प्रत्याशी श्री करण सिंह वर्मा तथा सीहोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री सुदेश राय निर्वाचित हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह तथा रिटर्निंग अधिकारियों ने विजेता प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए। बुधनी विधानसभा से विजेता प्रत्याशी श्री शिवराज सिंह चौहान का निर्वाचन प्रमाण पत्र श्रीमती साधना सिंह और श्री कार्तिकेय चौहान ने प्राप्त किया। इसी प्रकार आष्टा विधानसभा से प्रत्याशी श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, इछावर से श्री करण सिंह वर्मा तथा सीहोर से श्री सुदेश राय ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार बुधनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री शिवराज सिंह चौहान को 164951 मत प्राप्त हुए, जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री विक्रम मस्ताल शर्मा को 59977 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार आष्टा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री गोपाल सिंह इंजीनियर को 118750 मत, जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री कमल सिंह चौहान को 110847 मत, इछावर से भाजपा प्रत्याशी श्री करण सिंह वर्मा को 103205 मत, जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री शैलेंद्र पटेल को 86859 मत तथा सीहोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी श्री सुदेश राय को 105997 तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री शशांक रमेश सक्सेना को 68146 मत प्राप्त हुए। इस अवसर पर श्री गुरूप्रसाद शर्मा, श्री रघुनाथ सिंह भाटी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।