updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- संस्कृति धर्म और सेवा आपस मे गहराई से जुड़े हुए हैं। मानवीय मूल्यों को अपनाने की सार्थकता तभी है जब हम प्राणी मात्र के प्रति करुणा का भाव रखें। जीवन की सार्थकता भी सेवा भाव में ही निहित है यह बात स्थानीय पार्वती धाम गौशाला में वरिष्ठ समाज सेवी गायत्री परिवार प्रमुख तथा चंद्रवंशी खाती समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी मोहन सिंह अजनोंदिया के जन्मदिन समारोह के अवसर पर प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने कही।
श्री परमार ने मोहनसिंह अजनोंदिया के जीवन को सभी के लिए प्रेरक बताते हुए कहा कि उन्होंने देहाती परिवेश में एक कृषक के रूप में जीवन आरम्भ करके नगर के धार्मिक, सामाजिक क्षेत्र में भी अपने आदर्श व्यवहार और स्पष्टवादिता के कारण यश का अर्जन किया। इस अवसर पर श्री अजनोंदिया ने गौशाला में गौवंश की पूजा अर्चना करते हुए सभी को हरा चारा खिलाया। सभी उपस्थित जन ने समय समय पर निस्वार्थ भाव से गायों की सेवा करने का संकल्प लिया। प्रदीप प्रगति, अनिल धनगर, शुभम शर्मा, संजय सुराणा, अनूप जैन, मनीष डोंगरे, राज परमार, किरण शर्मा, अनोखी लाल खंडेलवाल, देववक्स पटवारी, करण गोस्वामी, हेमंत सोनी आदी उपस्थित रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी के संबंध में ‘एडवाइजरी वर्तमान डिजिटल परिवेश में सायबर जालसाजों द्वारा नागरिकों को टेलीग्राम एप पर विभिन्न प्रकार से ठगा जा रहा है, जिसमें टेलीग्राम एप्लीकेशन पर विभिन्न प्रकार के मेसेज भेजकर धोखाधड़ी करना देखने में आ रहा है। टेलीग्राम एप पर सायबर ठग सक्रिय हैं, जो कई तरीकों से लोगों के साथ ठगी कर रहे है ऑनलाइन जॉब,पार्ट टाइम जॉब, टास्क पूरा करने जैसे वीडियो, चैनल को लाइक या सब्स्क्राइब कराने पर कमीशन का लालच देकर फ्राड किया जा रहा है।
क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ग्रुप के अन्य सदस्यों द्वारा कई गुना लाभ बताकर पीड़ित को उनके बताये अनुसार क्रिप्टो करेंसी में निवेस करने के नाम पर ठगी करना। टेलीग्राम पर असली ट्रेडिंग चैनल से मिलते-जुलते नाम के फर्जी चैनल बनाकर उसमें सम्मिलित करके फर्जी खरीद-फरोख्त, निवेश तथा लाभ दिखाकर पैसे फ्रॉड अकाउंट में डालकर ब्लॉक कर देना। टेलीग्राम पर प्रोडक्ट की शॉपिंग व सॉफ्टवेयर की मदद से रेटिंग बढ़ाने के नाम पर पैसे जमा कराना एवं लाभ दिखाकर पैसे ब्लॉक करके ग्रुप डिलीट कर देना।
टेलीग्राम पर संचालित चैनलों पर फ्री मूवी, गेम, सॉफ्टवेयर डाउनलोड की सुविधा देकर पीड़ित के फोन में वायरस, Malware इंस्टाल कर के फोन का डाटा चुराना। सावधानी- टेलीग्राम पर किसी भी अनजान प्रोफाइल, ग्रुप या चैनल से ना जुड़ें ना ही किसी दिए गए लिंक पर क्लिक करें। क्रिप्टो करंसी निवेश पर अत्याधिक लाभ, शॉपिंग या जॉब ऑफर्स के लालच में फीस, रजिस्ट्रेशन, एडवांस ट्रेडिंग मनी आदि के नाम पर किसी खाते में पैसे जमा न करें। टेलीग्राम पर किसी लिंक के माध्यम से ओपन हुए एप / वेबपेज पर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज न करें।
अपने सभी सोशल मीडिया व ईमेल अकाउंट आदि पर टू-फेक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा चालू करें, ताकि आपके अकाउंट आसानी से हेक ना किये जा सकें। किसी भी अंजान वेबसाइट के माध्यम से मूवी, सॉफ्टवेयर इत्यादी डाउनलोड न करें। इससे आपके मोबाइल में वायरस या मालवेयर इंस्टॉल करके मोबाइल का डाटा चोरी किया जा सकता है। यदि आपके साथ कोई सायबर अपराध घटित होता है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में या www.cybercrime.gov.in या Toll Free नम्बर 1930 पर करें।