updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आईईएस पब्लिक स्कूल में सीबीएसई (सहोदय) इंटर स्कूल ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन आईईएस पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया जिसमे भोपाल एवं सीहोर के कई लीडिंग सीबीएसई स्कूल के छात्रो ने हिस्सा लिया एवं अपनी प्रतिभा दिखाई। आईईएस पब्लिक स्कूल में आयोजित सहोदय इंटर स्कूल गु्रप डांस प्रतियोगिता का शुभारंभ जीवन वर्मा, प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय सीहोर, मुख्य अतिथि एवं प्रोफ (डॉ) सुनीता सिंह, चेयरपर्सन,

आईईएस पब्लिक स्कूल, भोपाल एवं सीहोर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया जिनके साथ प्रतियोगिता के जूरी मेम्बर सुश्री संघमित्रा तलवड़े और एस संघरत्न बनकर, प्रसिद्ध नर्तक भोपाल एवं आईईएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मौजूद रहे। आईईएस पब्लिक स्कूल में आयोजित सहोदय इंटर स्कूल गु्रप डांस प्रतियोगिता का विषय पौराणिक कथा था जिसे उपयुक्त नाम अभ्युदय-एक सांस्कृतिक जागृति दिया गया। प्रत्येक प्रदर्शन में हमारे प्राचीन ग्रंथों की एक कहानी को दर्शाया गया कहानियाँ पीढ़ी-दर-पीढ़ी चलती रहीं चाहे वह महाभारत, रामायण, शिव या द्रौपदी की हों। नृत्य प्रदर्शन के माध्यम से बुराई पर अच्छाई की जीत, नारी शक्ति जैसे कुछ संदेश शक्तिशाली दर्शाए गए।

प्रतियोगिता में मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियों वाला एक शानदार कार्यक्रम था जिसने उपसतिथ सभी दर्शको का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे पहला पुरस्कार द संस्कृति स्कूल, दूसरा संकल्प पब्लिक स्कूल और तीसरा सेज इंटरनेशनल स्कूल को मिला। प्रतियोगिता के अंत में प्रोफ मनीषा कव्थेकर, डाइरेक्टर आईईएस पब्लिक स्कूल, भोपाल एवं सीहोर ने सभी विजेता प्रतिभागियो को एवं सफल आयोजन के लिए आईईएस पब्लिक स्कूल की टीम बधाई एवं शुभकामनाए दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!