*मेंष:-* आज अपनी कुशाग्र बुद्धि व सूझबूझ से अपना काम निकालने में आप सफल रहेंगे।घर,भूमि,व्यापार व नौकरीं में समय अनुकूल है।बिजली से चलने बाले उपकरणों की ख़रीदी हो सकती है।
*उपाय:दूर्वा श्रीगणेश को अर्पण करे*
*वृष:-* आज आपके द्वारा किसी से की गई मजाक आपको भारी पड़ सकती है।जिसका असर आपके मान सम्मान पर सीधा नकारात्मक होगा।अग्नि व वाहन से सावधानी रखें।धनहानि हो सकती है।
*उपाय:श्वान को जलेबी खिलाए*

  
*मिथुन:-* आज आपका दिन भावुकतापूर्ण होगा।परोपकार के कार्यो में समय ज्यादा व्यतीत होगा।नवीन योजनाओं पर कार्य करेंगे।सोशलवर्क में रोजगार की सम्भवना बनेगी। दाम्पत्य जीवन सुखमय होगा।
*उपाय: हरा रुमाल पॉकेट में रखे*
*कर्क:-* आज कार्यो को आप चरणबद्ध करेंगे हर स्तर पर आय मजबूत रहेगी।परिवारिक शांति से मन प्रफुल्लित रहेगा।चांदी धातु से लाभ होगा।मामापक्ष से कार्यक्षेत्र में सहयोग प्राप्त होगी।
*उपाय:सिंदूर मातारानी को अर्पण करे*

*सिंह:-* आज आत्मसम्मान की सोच आपके कार्यो में दिखेगी।जो आपको उच्चस्तर की सफलता का मार्गप्रसस्त करेगी।वाहन की ख़रीदी बिक्री लाभदायक होगी।ऋण  में कमी सम्भव है।
*उपाय:माता सरस्वती को सफेद पुष्प अर्पण करे*
*कन्या:-* आज भटकाव के साथ आपका दिन प्रारम्भ होगा।गलत दिशा में कार्ययोजना पर कार्य आपको नुकसान देस सकता है।किसी पर अतिविश्वास बड़ी धनहानि देगा।सन्तान की चोट मन दुःखी कर सकता है
*उपाय:घर के दहलीज पर लाल पुष्प रखे*


*तुला:-* आज मन की बात दुसरो से करने का साहस आप मे आयेगा, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा ओर कार्य भी सफल होंगे।अचल सम्पत्ति में बढ़ोतरी होगी।
*उपाय:खारक ब्रह्मण को दे*
*वृश्चिक:-* आज आपके पराक्रम का दिन है,जो कहेंगे व करेंगे सब आपके अनुसार होगा।कार्यक्षेत्र में आपके विचारों को बिना प्रश्न किये स्वीकर किया जायेगा।सिर में दर्द कुछ पीड़ा दे सकता है।
*उपाय:कर्पूर शिव जी पर अर्पण करे*

*धनु:-* आज आपमे अच्छे उपदेशक,वक्ता व प्रचारक के गुण दिखेंगे जो आपके नये रूप से लोगो को परिचित करायेंगे।समाज मे नवीन जबाबदारी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगी।पुराने कार्य आज पूर्ण होंगे।
*उपाय:आम के पत्ते मंदिर में लगाएं*
*मकर:-*  आज वाहन से चोट हो सकती है सावधानी से वाहन चलाये।लेनदेन में लापरवाही भारी नुकसान दे सकती है।मकान निर्माण में बाधाएं उत्पन्न होगी।रोगों में कुछ सुधार बन सकता है।
*उपाय:गेहूं का दान करे*

*कुम्भ:-* आज जोखिम से भरे निर्णय में परिणाम आपके पक्ष में रहने से कार्यक्षेत्र में अनुभव की परिपक्वता का आभास होगा।शेयर बाजार व वायदे से आकस्मिक आय होगी।क्रोध से बचे।
*उपाय:चांदी की धातु पॉकेट में रखे*
*मीन:-* आज साहसिक विवेक से आप कुछ लोगो की समस्याओं का सहज ही हल निकाल देंगे।इससे आपका गौरवपूर्ण व्यक्तिव समाज के सामने होगा।सुरक्षा के कार्यो में कार्यरत लोग पुरुस्कार पा सकते है।पेट का रोग बन सकता है।
*उपाय: उडद जल में प्रवाहित करे*

*पं. डॉ दीपेश पाठक
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र
*9827598979,9406533539* *नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!