updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला मुख्यालय में विश्व एड्स दिवस पर लेट कम्यूनिटी लीड विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना और जिला अस्पताल सीहोर के सयुक्त तत्वाधान में जन जागरूकता के लिए रैली एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसमें श्री सत्य साईं प्रोद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविधालय पचामा सीहोर, शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर, शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर व
अशासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय सीहोर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयां सम्मलित रही। कार्यक्रम में एड्स जागरूकता रैली को जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश कुमार दांगी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया एड्स जागरूकता अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना राज्यस्तर पुरस्कार प्राप्तकर्ता स्वयंसेवक अभिषेक विश्वकर्मा के मार्गदर्शन एवं जिले के वरिष्ठ स्वयंसेवक आशीष मेवाड़ा के नेतृत्व में
रैली जिला अस्पताल से होती हुई पुराना सब्जी मंडी, गाड़ी अड्डा,आनंद डेरी होते हुए कोतवाली चौराहा पहुंची रैली में एनएसएस स्वयंसेवकों व एएनएम कार्यकर्ताओं के हाथों में जन जागरुकता स्लोगन की तख्तियां थी जिसमे एड्स के बचाव में संदेश लिखें हुए थे रैली में एनएसएस के बच्चों ने एड्स जागरूकता के लिए अनेक नारे लगाए गए साथ ही कोतवाली चौराह पर राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया
जिसमें एड्स से बचाव और एड्स फैलने के चार मुख्य कारणों को बताया गया जिसमें मुख्यताः संक्रामित रक्त, आसुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित माता से शिशु को, संक्रमित सीरिंज व ब्लेड से एड्स फैलता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप में स्वयंसेवक राष्ट्रीय शिविरार्थी शिवानी प्रजापति,अमित शर्मा, आदित्य गौर,यश राज चौहान व श्रद्धा मेवाड़ा,सोनिया चौहान सहित जिले की समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई युक्त संस्थानों के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सांसारिक जीवन का त्याग कर संयम के पथ का अंगीकार करने जा रही मुमुक्षु बहन रानू चंडालिया अपनी दीक्षा का आमंत्रण देने हेतू आष्टा पधारी इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार के द्वारा मुमुक्षु बहन का अभिनंदन किया ओर उनसे संयम जीवन के लिये शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुर , पूर्व पार्षद बाबूलाल मालवीय ,टोनी कोठारी उपस्थित थे । मुमुक्षु बहन का आष्टा से पारिवारिक रिश्ता है वे शहर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष टोनी कोठारी की बहन प्रियंका कोठारी की ननंद है । वे आगामी 14 दिसंबर को अयोध्यापुरम तीर्थ प्रेरक आनंद चंद्र सागर जी महाराज साहब की निश्रा में जैन भागवती दीक्षा ग्रहण करने जा रही है । सभी उपस्थित जन द्वारा मुमुक्षु रानू चंडालिया के सफल संयम जीवन के लिए शुभकामनाएं दी है ।