updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा की इको क्लब इकाई द्वारा आज ’’राष्ट्रीय प्रदूषण निवारण दिवस’’ मनाया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पुष्पलता मिश्रा ने किया और अपने वक्तव्य में बताया कि किस तरह हम हमारी छोटी-छोटी जरूर को काम करके या उनमें थोड़ा सा परिवतर्न करके पयार्वरण को सुरक्षित कर सकते हैं। पयार्वरण में एक तरह से सहयोग करने पर 3 और कॉन्सेप्ट सफल होता है हम कुछ भी पयार्वरण हितेषी गविविधि करेंगे तो वह हमें तीन गुना ज्यादा लाभ पहुंचाएगी।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. रचना श्रीवास्तव ने प्रदूषण के बारे में विशेष चर्चा की और बताया कि भोपाल गैस कांड में जो जनहानि हुई थी उसकी याद में यह दिवस मनाया जाता है। कायर्क्रम का संचालन डॉ. कृपाल विश्वकमार् ने किया इन्होंने बताया कि किस तरह सवर्प्रथम वन को ही पयार्वरण समझा जाता था फिर जल को फिर वायु को और भोपाल गैस ट्रेजेडी के बाद में जनहानि या किसी भी प्रकार का जीव मात्र को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियो को पयार्वरण प्रदूषण की श्रेणी में रखा गया है। कायर्क्रम के अंत में आभार डॉ. कुमकुम अग्रवाल ने किया महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थी कायर्क्रम में उपस्थित रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर 2023 को प्रात: 8 बजे से जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। मतगणना के समय कानून व्यवस्था बनाए, मतगणना स्थल पर मतगणना से संबद्ध अधिकारियों कर्मचारियों को डराने धमकाने एवं अनुचित घटनाओं की रोकथाम के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने दण्ड प्रकिया संहिता 1973 की धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह के आदेश अनुसार कोई व्यक्ति बिना परिचय पत्र या वैद्य आदेश के मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं करेगा। कोई व्यक्ति बंदूक, विस्फोटक सामग्री, किसी भी प्रकार का आग्नेय शस्त्र तथा प्राणघातक धारदार हथियार लेकर मतगणना स्थल एवं सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शन नहीं करेगा। (सुरक्षा से संबंधित कर्मचारियों एवं प्राधिकृत व्यक्तियों को छोड़कर) दिव्यांग तथा वृद्ध व्यक्तियों के अलावा कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल एवं सार्वजनिक स्थान पर लाठी, डंडे लेकर नहीं घूमेगा।
मतगणना स्थल एवं सार्वजनिक स्थान पर कोई भी व्यक्ति अथवा व्यक्ति समूह साम्प्रदायिकता, जातिगत विद्वेष भड़काने वाले भाषण नहीं करेगा और न ही उसमें सम्मिलित होगा तथा सोशल मीडिया पर भी कोई व्यक्ति इस संबंध में न तो पोस्ट करेगा और न ही कमेन्ट करेगा। कोई भी व्यक्ति ईंट, पत्थर, सोडावाटर की बोतलें, ऐसिड या अन्य घातक पदार्थ एकत्रित नहीं करेगा, जिसके उपयोग से चोट पहुंचाई जा सकती है। कोई भी व्यक्ति ऐसी अफवाहें नहीं फैलायेगा, जिससे जनसाधारण में भय का वातावरण उत्पन्न हो। कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा, जिसके कारण शैक्षणिक संस्थायें, होटल, दुकानें, उद्योग एवं निजी तथा सार्वजनिक सेवाओं में व्यवधान हो।