updatenews 247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर 2023 को प्रात: 8 बजे से जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम एवं सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए मार्ग परिवर्तित किए गए है। मतगणना दिवस 3 दिसम्बर को पोस्ट ऑफिस चौराहे से लेकर हाउसिंग बोर्ड-फंदा बाईपास तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा।
भारी वाहन पोस्ट ऑफिस चौराहा से सैकड़ाखेड़ी हाईवे होते हुए भोपाल जाएंगे। भोपाल से सीहोर आने वाले भारी वाहन फंदा से हाईवे होते हुए सैकड़ाखेड़ी जोड़ से एवं बिलकिसगंज जोड़ से होकर आ सकेंगे। इसी प्रकार श्यामपुर तथा दोराहा से आने वाले भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर सायलो एवं रेस्ट हाउस चौराहा (मंडी) से होकर शुगर फैक्ट्री चौराहा होते हुए गुजरेंगे। भोपाल नाका से भारत पेट्रोल पंप चाणक्यपुरी कॉलोनी तक मार्ग वाहनों के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
भोपाल नाके से चाणक्यपुरी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जाने वाले वाहन परिवर्तित मार्ग राजा भोज मैरिज गार्डन के साइड वाले रास्ते से होकर भारत पेट्रोल पंप के पास चाणक्यपुरी कॉलोनी होते हुए गुजरेंगे। इसी प्रकार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी साइड से आने वाले वाहन भारत पेट्रोल पंप के साइड वाले रास्ते से होकर राजा भोज मैरिज गार्डन होकर भोपाल नाके पर निकलेंगे। मतगणना में लगे सभी शासकीय कर्मचारी अपने दो पहिया तथा
चार पहिया वाहनों को शासकीय कन्या छात्रावास में पार्किंग करेंगे। समस्त दलों के निर्वाचन अभिकर्ता/गणना अभिकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग खेलकूद आवासीय विद्यालय परिसर में की जा सकेगी। बसों के संचालन के लिए श्यामपुर दोराहा आने-जाने वाली बसों के लिए परिवर्तित मार्ग बस स्टैंड-पोस्ट ऑफिस चौराहा-नदी चौराहा-इंदौर नाका-शुगर फैक्ट्री चौराहा-रेस्ट हाउस चौराहा (मंडी) से रहेगा। इसी प्रकार भोपाल से आने-जाने वाली बसों के लिए डायवर्सन मार्ग फंदा टोल नाका-सैकड़ाखेड़ी हाईवे से बस स्टैंड रहेगा।