updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एड्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में जागरूकता रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। एड्स जागरूकता रैली को जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार दांगी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस दौरान एनएसएस के छात्रों द्वारा एड्स विषय पर तैयार किए गए नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया। रैली के पश्चात संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें एड्स रोग से संबंधित जानकारी, बचने के उपाय, एड्स रोगियों के प्रति लोगों में स्वीकार्यता बढ़ाने एवं जन जागरूकता फैलाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री सुधीर कुमार डेहरिया, डॉक्टर बीके चतुर्वेदी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीशान खान उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान महाविद्यालय के एनएसएस छात्रों ने एड्स जागरूकता के लिए रैली निकाली। रैली के पश्चात मानव श्रृंखला बनाई गई और नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें एनएसएस छात्रों ने एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शासकीय कन्या महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम छात्राओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त स्टाफ एवं छात्राओं को रेड रिबन लगाकर एड्स एवं रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम चलाया। छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में रेड रिबन की आकृति बनाकर रक्त दान का भी संदेश दिया। इसी अवसर पर पूर्व जिला संगठक डॉ राजेश बकोरिया एवं

कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजरी अग्निहोत्री ने छात्राओं को रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति का रक्तदान कम से कम तीन लोगों की जान बचा सकता है। साथ ही रक्तदान से संबंधित सभी भ्रांतियों को भी दूर कर छात्राओं को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। छात्राओं को एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति सुरक्षा एवं उपायों की भी जानकारी दी। स्वयं सेवकों ने जागरूकता अभियान के अन्तर्गत छात्राओं के समक्ष नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर समाज को भी जागरूक करने की अपील की। छात्राओं ने रैली का आयोजन कर नगरवासियों को भी रक्तदान हेतु प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!