*मेंष:-* आज विवाद को बढ़ावा न दें। नकारात्मकता रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें। शोक समाचार प्राप्त हो सकता है।  कार्य की बुराई होगी।भागदौड़ रहेगी।पेट के रोग परेशान कर सकता है।किसी को उधार धन न दे।
*उपाय: मंदिर परिसर में स्वास्तिक बनाएं*
*वृष:-* आज माता के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। कुटुम्‍ब-परिवार में धार्मिक संगीत के कार्यक्रम हो सकते हैं। मित्रों के सहयोग से आय के स्रोत बन सकते हैं। आभूषण खरीदी के योग है।
*उपाय: भगवान कार्तिकेय को मोर पंख समर्पित करें*

*मिथुन:-* आज लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे।अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी।शिक्षा,लेखन क्षेत्रो में सफलता अच्छी रहेगी।
*उपाय: घर के मंदिर में तांबे की धातु में घी का दीपक लगे*
*कर्क:-*  आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा. आप अपने जीवन की कुछ यादगार लम्हो का आनंद ले रहे होंगे।जल तत्व व्यापार में वृद्धि होगी।
*उपाय: श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करें*

*सिंह:-* आज सेहत तथा धन के मामलों को लेकर चिंता बनी रह सकती है। नौकरी तथा व्यापार को लेकर स्थितियां अच्छी नही रहेंगी। व्यापारिक वर्ग के जातको को बडे नुकसान की सम्भावना रहेगी। छात्र वर्ग को सफलता मिल सकती है।
*उपाय: केल के पत्ते भगवान विष्णु को अर्पण करें*
*कन्या:-* आज बैंकिंग क्षेत्र तथा कमीशन के कार्यो से जुड़े जातको को अचानक धन प्राप्ति के योग बन सकते है। आँखों तथा स्किन से सम्बंधित किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या राहत मिल सकती है। 
*उपाय: तीन कमलगट्टे अपने पॉकेट में रखें*

*तुला:-* आज आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। किस्मत आपका भरपूर साथ देगी। वैवाहिक जीवन तथा व्यापारिक साझेदारों के साथ आपके रिश्ते मधुर रहेंगे। कार्य क्षेत्र से सम्बंधित की गई यात्रा सफल होगी।
*उपाय: शनि यंत्र की पूजन करें*
*वृश्चिक:-* आज आय एवं लाभ के मार्ग सुदृढ होंगे, संतान को सुख का योग है, मूत्राश्य संबधी परेशानी का  सामना करना पड सकता है, आकस्मिक धनागम के भी योग बनते हैं, चोट चपेट से सावधान  रहें।
*उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें*

*धनु:-* आज नौकरी में उन्नती के योग हैं, वाहन हानी के कारण परेशानी होगी, दैनिक रोजगार के क्षेत्र में  परेशानी होगी, पत्नी के स्वास्थ्य में ध्यान दें परेशानी हो सकती है, धार्मिक यात्रा के योग बनते हैं, पिता के स्वास्थ्य में बाधा होगी ध्यान दें।
*उपाय: नंदी की पूजा बेलपत्र से करें*
*मकर:-* आज पराक्रम में वृद्धि होगी। आज आपका मनोबल बढ़ेगा। कारोबार में बेहतरी आएगी। नए संपर्क बनेंगें और लाभकारी रहेंगे। काफी समय से अटके काम को पूरा कर सकते हैं।अच्छे विचारों से मन प्रसन्न रहेगा।
*उपाय: हल्दी का तिलक लगाए*

*कुम्भ:-* आज प्रयास अथवा स्वयं कोशिश करने से प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय में उन्नति के अवसर दिखाई दे रहे हैं। जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। जिन क्षेत्रों में प्रयास करेंगे उनमें सफलता मिलेगी। 
*उपाय: कुश का आसान मंदिर में दान करें*
*मीन:-*  आज आपकी कोई बहुत बड़ी जरूरत समय पर पूरी होगी। पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों ही स्तर पर बदलाव की आवश्यकता है। जगह में परिवर्तन करने से तरोताजा महूसस करेंगे। नए कार्य से आमदनी आनी शुरू हो सकती है। 
*उपाय: मिट्टी के पत्र में घी रखकर ब्राह्मण को दान करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!