updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला मुख्यालय स्थित महिला बाल विकास शहरी क्षेत्रिय कार्यालय में पदस्थ राजेन्द्र कुमार तामीया के सेवानिवृत्त होने पर शहर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। शासकीय सेवा में रहकर अपने कार्यकाल को पूर्ण करने के बाद महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ श्री तामीया सेवानिवृत्त हो गए। आयोजित सेवानिवृत्त समारोह में उन्हें विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों सहित स्टाफ ने फूल-माला एवं शॉल-श्रीफल के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए विदाई दी।

इस दौरान उनके अनुभवों और वर्षों की गई विभाग की सेवा के प्रतिफल कार्यकाल को लेकर भी संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने वक्तव्य दिए। इस अवसर पर हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासियों ने भी उन्हें फूल माला पहनाकर विदाई समारोह की बधाई दी। कालोनी निवासियों ने बधाई समारोह दिया था। इस मौके पर क्षेत्र के बद्री प्रसाद मालवीय, एमएल मालवीय, रघुनाथ अहीरवार, लखन लाल बांकरिया गोविन्द नेत्रालय, बृज किशोर अहीरवार, बीएल गौर, जेपी राय, पंकज राय, भगवान सिंह, छबि लाल, बलराम सेन आदि उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी के संबंध में ‘एडवाइजरी वर्तमान डिजिटल परिवेश में सायबर जालसाजों द्वारा नागरिकों को टेलीग्राम एप पर विभिन्न प्रकार से ठगा जा रहा है, जिसमें टेलीग्राम एप्लीकेशन पर विभिन्न प्रकार के मेसेज भेजकर धोखाधड़ी करना देखने में आ रहा है। टेलीग्राम एप पर सायबर ठग सक्रिय हैं, जो कई तरीकों से लोगों के साथ ठगी कर रहे है ऑनलाइन जॉब,पार्ट टाइम जॉब, टास्क पूरा करने जैसे वीडियो,चैनल को लाइक या सब्स्क्राइब कराने पर कमीशन का लालच देकर फ्राड किया जा रहा है।

क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ग्रुप के अन्य सदस्यों द्वारा कई गुना लाभ बताकर पीड़ित को उनके बताये अनुसार क्रिप्टो करेंसी में निवेस करने के नाम पर ठगी करना। टेलीग्राम पर असली ट्रेडिंग चैनल से मिलते-जुलते नाम के फर्जी चैनल बनाकर उसमें सम्मिलित करके फर्जी खरीद-फरोख्त, निवेश तथा लाभ दिखाकर पैसे फ्रॉड अकाउंट में डालकर ब्लॉक कर देना। टेलीग्राम पर प्रोडक्ट की शॉपिंग व सॉफ्टवेयर की मदद से रेटिंग बढ़ाने के नाम पर पैसे जमा कराना एवं लाभ दिखाकर पैसे ब्लॉक करके ग्रुप डिलीट कर देना।

टेलीग्राम पर संचालित चैनलों पर फ्री मूवी, गेम, सॉफ्टवेयर डाउनलोड की सुविधा देकर पीड़ित के फोन में वायरस, Malware इंस्टाल कर के फोन का डाटा चुराना। सावधानी- टेलीग्राम पर किसी भी अनजान प्रोफाइल, ग्रुप या चैनल से ना जुड़ें ना ही किसी दिए गए लिंक पर क्लिक करें। क्रिप्टो करंसी निवेश पर अत्याधिक लाभ, शॉपिंग या जॉब ऑफर्स के लालच में फीस, रजिस्ट्रेशन, एडवांस ट्रेडिंग मनी आदि के नाम पर किसी खाते में पैसे जमा न करें। टेलीग्राम पर किसी लिंक के माध्यम से ओपन हुए एप / वेबपेज पर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज न करें।

अपने सभी सोशल मीडिया व ईमेल अकाउंट आदि पर टू-फेक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा चालू करें, ताकि आपके अकाउंट आसानी से हेक ना किये जा सकें। किसी भी अंजान वेबसाइट के माध्यम से मूवी, सॉफ्टवेयर इत्यादी डाउनलोड न करें। इससे आपके मोबाइल में वायरस या मालवेयर इंस्टॉल करके मोबाइल का डाटा चोरी किया जा सकता है। यदि आपके साथ कोई सायबर अपराध घटित होता है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में या www.cybercrime.gov.in या Toll Free नम्बर 1930 पर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!