updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- नगर के बग्गी खाना स्थित शर्मा परिवार के तत्वाधान में हर साल की तरह इस साल भी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस मौके पर कथा व्यास पंडित अभिषेक भारद्वाज के सानिध्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। अन्नकूट महोत्सव के पहले यहां पर स्थित मंदिर में रंग-बिरंगी रोशनी और 56 भोग की प्रसादी सजाई गई थी। इस मौके पर पंडित श्री भारद्वाज द्वारा आरती की गई और सैकड़ों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य रूप से महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें शहर के अनेक श्रद्धालु भोजन प्रसादी लेने आते है। संगीतमय भजन-कीर्तन के साथ ही महोत्सव मनाया जाता है।‌ गौरतलब है कि करीब 150 वर्ष प्राचीन मंदिर के निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसका गत दिनों पूर्ण विधि-विधान से शहर के छावनी बग्गीखाना स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर परिसर में स्थित अति प्राचीन एकादश रुद्र स्वरूप श्री महादेव जी के जीर्णोद्धार और नवीन शिव मंदिर निर्माणार्थ भूमि पूजन का आयोजन कथा व्यास पंडित अभिषेक भारद्वाज के सानिध्य में किया गया था।

आगामी दिनों में इसका निर्माण कार्य किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंडित राजेन्द्र शर्मा बब्बल गुरु ने बताया कि नगर के मध्य छावनी में प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार का भूमि पूजन हो चुका है और इसका निर्माण कार्य भी चल रहा है। प्राचीन इस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने आते है, मंदिर काफी पुराना होने के कारण जमीन के नीचे धरातल में जा रहा है, आगामी वर्ष में मंदिर भव्य आकार लेगा और मंदिर में स्थापित 11 रुद्र की मूर्तियों के अलावा माता पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय और नंदी आदि की स्थापना पूर्ण विधि-विधान से की जाएगी।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 09 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा। जिला मुख्यालय एवं तहसील न्यायालय आष्टा, नसरूल्लागंज, बुदनी एवं इछावर में वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अमिताभ मिश्र के निर्देशानुसार किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में एनआईएक्ट धारा 138, बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत, टेलीफोन, जल कर एवं सम्पत्ति कर के प्रकरण आदि प्रिलिटिगेशन प्रकरण एवं न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण आपराधिक शमनीय प्रकरण,

धारा 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम, क्लेम प्रकरण, विद्युत और जलकर, सम्पत्ति कर के प्रकरण हिन्दू विवाह अधिनियम के अंतर्गत राजीनामा योग्य प्रकरण, भूमि अधिग्रहण सर्विस मेटर से सम्बंधित व अन्य सिविल प्रकरण आदि रखे जाएंगे। नेशनल लोक अदालत का विधिक जागरूकता शिविरों, फलेक्स बैनर एवं पैरालीगल वालेन्टियर द्वारा डोर-टू-डोर अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए न्यायाधीशों, सर्वसम्बंधित विभागों विद्युत विभाग, नगर पालिका, बैंक के अधिकारीगण, अधिवक्ता, बीमा कम्पनी के अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!