updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वृन्दावन सिंह, एएसपी श्री गीतेश गर्ग, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, सुश्री वंदना राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस तरह रहेगी मतगणना टेबलों की व्यवस्था- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर जिले की चारो विधानसभाओं की मतगणना के लिए कुल 79 टेबले लगाई गई है। इन टेबलों पर ईव्हीएम गणना, ईटीपीबीएस गणना तथा पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी। बुधनी विधानसभा के मतो की गणना के लिए कुल 21 टेबल लगाई गई है, इनमें ईव्हीएम गणना के लिए 17 टेबल, ईटीपीबीएस के लिए एक टेबल तथा पोस्टल बैलेट की गणना के लिए तीन टेबल लगाई गई है।
इसी प्रकार आष्टा विधानसभा के मतों की गणना के लिए कुल 21 टेबल लगाई गई है, इनमें ईव्हीएम गणना के लिए 17 टेबल, ईटीपीबीएस के लिए एक टेबल तथा पोस्टल बैलेट की गणना के लिए तीन टेबल लगाई गई है। इसी प्रकार इछावर विधानसभा के मतो की गणना के लिए कुल 18 टेबल लगाई गई है। इनमें ईव्हीएम गणना के लिए 14 टेबल, ईटीपीबीएस के लिए एक टेबल तथा पोस्टल बैलेट की गणना के लिए तीन टेबल लगाई गई है। सीहोर विधानसभा के मतो की गणना के लिए कुल 19 टेबल लगाई गई है। इनमें ईव्हीएम गणना के लिए 14 टेबल, ईटीपीबीएस के लिए एक टेबल तथा पोस्टल बैलेट की गणना के लिए चार टेबल लगाई गई है।
मतगणना स्थल पर प्रवेश की व्यवस्था- मतगणना स्थल पर बिना प्रवेश पास के किसी को भी प्रवेश नही दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता मुख्य सड़क पर स्थित गेट नंबर-1 से प्रवेश करेंगे। पहचान पत्र के साथ मीडियाकर्मी भी गेट नंबर-1 से ही प्रवेश करेंगे। इसी प्रकार शासकीय कन्या छात्रावास के सामने स्थित गेट नंबर-2 से गणना के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, गणना स्टाफ एवं मतगणना की व्यवस्था में लगे अन्य अधिकारी कर्मचारी प्रवेश करेंगे।
मीडियाकर्मियों के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। आयोग के निर्देश अनुसार मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान मोबाइल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। मीडियाकर्मी केवल मतगणना स्थल पर बने मीडिया सेंटर तक एक मोबाइल, कैमरा, लैपटॉप, ट्रायपॉड ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान मीडिया के लिए चिन्हित स्थान तक अल्प अवधि के लिए मीडिया कर्मियों को वीडियो कैमरा एवं स्टील कैमरा ले जाने की अनुमति होगी।
मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान व्यक्तिगत सीयू/वीवीपैट या मतपत्र पर दर्ज किए गए मतदान की तस्वीर खीचना प्रतिबंधित है। मीडियाकर्मी सीमित संख्या के बैच में स्कॉट आफिसर्स के साथ ही मतगणना कक्ष का भ्रमण करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पासधारी मीडिया कर्मियों को ही मतगणना स्थल/मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी। निरीक्षण के दौरान यह थे उपस्थित- मतगणना स्थल के निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी श्री नितिन टाले, श्री मदन सिंह रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर श्री मनीष शर्मा, श्री तन्मय वर्मा, डीआईओ श्री संजय जोशी, सीएसपी श्री निरंजन सिंह राजपूत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।