updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निदेर्शानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री सतीश चंद्र शर्मा के मागर्दशर्न में आज दिनांक 30.11.2023 को श्री मुकेश कुमार दांगी जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला जेल सीहोर का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्री जीसान खान जिला विधिक सहायता अधिकारी भी उपस्थित रहें। श्री मुकेश कुमार दांगी द्वारा बंदियों से चर्चा की गई तथा उनके प्रकरण के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई।
बंदियों को सम्बंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी देतेे हुए विधिक सहायता से अधिवक्ता नियुक्ति तथा अपील प्रस्तुति के सम्बंध में विस्तार से बताया गया। शिविर के दौरान शासन के निदेर्श अनुसार शासकीय चिकित्सालय से आये डाॅक्टर्स की टीम द्वारा बंदियो का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। श्री दांगी द्वारा सभी चिकित्सकों को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बंदियों का स्वस्थ्य रहना आवश्यक है। उक्त कायर्क्रम में श्री जीषान खान द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता योजना एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल योजना के बारे में जानकारी दी गई। कायर्क्रम में श्रीमती ज्योति तिवारी जेल अधीक्षक जिला जेल सीहोर, शासकीय चिकित्सालय के चिकित्सकगण एवं बंदीगण उपस्थित रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिले में 01 जून से 30 नवम्बर तक 1049.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज- जिले में 30 नवम्बर को प्रात: 08 बजे तक 4.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 0.0, मिलीमीटर, श्यामपुर में 0.0, आष्टा में 15.0, जावर में 6.0, इछावर में 0.0, भैरूंदा में 2.0, बुधनी में 10.0, रेहटी में 5.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में 01 जून से 30 नवम्बर तक 1044.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज-
जिले में 01 जून से 30 नवम्बर को प्रात: 8 बजे तक 1049.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 1642.2 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 30 नवम्बर 2023 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 1030.6, मिलीमीटर, श्यामपुर में 747.1, आष्टा में 1011.0, जावर में 1072.9, इछावर में 950.0, भैरून्दा में 1129.6, बुधनी में 1263.0 तथा रेहटी में 1193.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना 3 दिसंबर 2023 को जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महिला पोलिटेक्निक महाविद्यालय में होगी। मतगणना परिसर में “कानून-व्यवस्था” बनाये रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा गत दिवस कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को 2 दिसंबर 2023 को प्रातः 11:00 बजे कर्तव्य स्थल पर प्रशिक्षण लेकर 3 दिसंबर 2023 को प्रातः 5:00 बजे मतगणना स्थल पर कानून-व्यवस्था संबंधी दायित्वों का निर्वहन करने के आदेश दिए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह द्वारा भेरूंदा के अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मदन सिंह रघुवंशी को मतगणना परिसर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक अधिकारी दोराहा तहसीलदार श्री अर्पित मेहता, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री अभिनव आर्य, नायब तहसीलदार श्री संदीप गौर, भू अभिलेख प्रभारी अधीक्षक श्री विजय सारठिया, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री अनीश कुरैशी को बनाया गया है।