updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा नगर के समीप ग्राम बागैर में स्थित सुशीला विद्या मंदिर उमा विद्यालय में आष्टा इस्कॉन सेंटर में ठहरे उज्जैन इस्कॉन मंदिर के मुख्य सन्यासी संत एच एच भक्ति प्रेम स्वामी गुरु महाराज ने पहुंच कर विद्यार्थी एवं शिक्षकों को भगवत गीता सप्रेम उपहार में दी। आष्टा इस्कॉन सेंटर के प्रमुख संदीप सोनी एवं भक्तगणों ने बताया कि आष्टा इस्कॉन सेंटर पर उज्जैन से पधारे उज्जैन इस्कॉन मंदिर के मुख्य सन्यासी संत एच एच भक्ति प्रेम स्वामी गुरु महाराज गीता एवं

भगवतम जैसे ग्रंथों का प्रचार करने एवं भागवत नाम हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे राम हरे राम राम हरे हरे महामंत्र जाप जाप की महिमा की जन जागृति के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर आठ दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत जागरुक कर रहे। आगे संदीप सोनी ने बताया कि इसी क्रम में 29 नवंबर दिन बुधवार को ग्राम बागैर में स्थित सुशीला विद्या मंदिर उमा विद्यालय में पहुंच कर संत एच एच भक्ति प्रेम स्वामी गुरु महाराज ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित किया।

वहीं उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व को बताया, गुरु और माता-पिता का सम्मान कारना एवं विद्यार्थी में क्या गुण होना चाहिए, विद्यार्थियों को शिक्षा किस प्रकार प्राप्त करना चाहिए आदि निम्न विषयों पर चर्चा की। साथ ही शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को भगवत गीता उपहार में दी व शाम को ग्राम मांडली में किया धर्म प्रचार। आगे संदीप सोनी ने बताया कि गुरु जी आज 30 नवंबर दिन गुरुवार को ग्राम भंवरा में एवं कल 1 दिसंबर दिन शुक्रवार को ग्राम ढाकनी एवं मुगली में प्रचार करने के बाद संत एच एच भक्ति प्रेम स्वामी गुरु महाराज पुनः उज्जैन इस्कॉन सेंटर प्रस्थान लौटेंगे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र शर्मा के निर्देश पर नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराने के लिए अधिवक्ताओं की बैठक एवं विधिक साक्षरता कार्यक्रम एडीआर सेंटर भवन के सभागृह में आयोजित किया गया। बैठक में विशेष न्यायाधीश श्री सुरेश सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार दांगी एवं प्रथम जिला न्यायाधीश श्री संजय कुमार शाही द्वारा 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में रखे गये।

राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण के सम्बंध में प्रयास करने तथा अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के सम्बंध में जिला मुख्यालय के समस्त अधिवक्ताओं से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्टेट श्रीमती अर्चना नायडू बोडे, मुख्यालय पर पदस्थ न्यायिक अधिकारी, अध्यक्ष अभिभाषक संघ श्री राधेश्याम यादव, सचिव श्री राजेश वर्मा, श्री जीशान खान विधिक सहायता अधिकारी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स, क्लेम आवेदक, बीमा कम्पनी, अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!