updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- यातायात नियमों का पालन कराने संबधी विशेष अभियान, अभियान के प्रचार प्रसार हेतु स्कूल के छात्र छात्राओं को दिए यातायात के नियमो को पालन करने के दिये दिशा निर्देश तथा लाउड स्पीकर से मुख्य मार्गो पर कराया गया अनाउन्स आमजन को यातायात के नियमो का पालन करने की अपील की गई।

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेल्मेट धारण करने व चार पहिया वाहन सवार द्वारा सीटबेल्ट धारण करने संबंध में वाहन चालको को यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन कराने हेतु दिनांक 10.01.2024 तक 50 दिवसीय विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया है।

उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारियों को दिये गए है कि समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र मे चेकिंग पाइंट लगाकर लगातार कार्यवाही कर अभियान को सफल बनाये।
इसी के तारतम्य मे पुलिस थाना अहमदपुर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में

कार्यवाही करते हुए दिनांक 30.11.2023 को थाना क्षेत्र अन्तर्गत सरदार पटेल हाई स्कूल चरणाल में छात्र छात्राओं को यातायात व सड़क सुरक्षा संबधी दिशा निर्देश दिए गए व लाउड स्पीकर के माध्यम से कस्बा अहमदपुर बाजार में आमजन को यातायात संबंधी नियमो का पालन करने की अपील की तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से धारण करने का अनुरोध किया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर 2023 को होगी। मतगणना के लिए जिले की चारो विधानसभाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। बुधनी और आष्टा में मतगणना के लिए 17-17 टेबले लगाई जाएगी तथा इछावर और सीहोर में मतगणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाएगी। इसके साथ ही पोस्टल बैलेट के लिए एक-एक टेबल अलग से लगाई जाएगी। चारो विधानसभाओं की मतगणना के लिए 62 टेबलों पर कुल 186 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही चारो विधानसभा में पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 4 टेबलो पर कुल 16 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस दौरान 20 अधिकारी-कर्मचारी रिजर्व में रहेंगे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- थाना शाहगंज मे दिनांक 30/09/023 को फरियादी हिम्मत गिरी पिता स्व. प्रेम गिरी उम्र 40 साल निवासी ग्राम आमोन थाना शाहगंज जिला सीहोर ने रिपोर्ट किया कि मै ग्राम आमोन के साविरया बैयर हाऊर मे चौकीदारी करता हूँ । दिनांक 29/09/023 व 30/09/023 की रात्रि के मध्य कोई अज्ञात चोर बैयर हाऊस की पीछे वाली शटर का ताला काट कर चने की रैक से 12 बोरियां चने की

करीबन 06 क्वाटल चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 212/023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री शंशाक सिंह गुर्जर बुदनी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना शाहगंज निरीक्षक पकंज वाडेकर के नेतृत्व मे स्पेशल विवेचना टीम का गठन कर तथा तकनीकी साक्ष्य व मुखबीर की सूचना के

आधार पर आरोपीगण सद्दाम खान पिता छोटे खान मेवाती उम्र 34 साल व बलराम कहार पिता रामदयाल उर्फ सूका कहार उम्र 30 साल निवासीगण ग्राम बाडी कला थाना बाडी जिला रायसेन को दिनांक 28/11/023 को गिऱफ्तार कर अपराध सदर मे चोरी गई मशरूका 12 बोरी चने कीमती करीबन 25000 रूपये व घटना मे प्रयुक्त अल्टो कार क्रमांक MP-04-TB-0184 कीमती करीबन 2,00.000 लाख रूपये जो कुल कीमत करीबन 2,25,000 रूपये का बरामद करने सफलता हासिल की है।

मुख्य भूमिका- निरीक्षक पकंज वाडेकर थाना प्रभारी थाना शाहगंज, उनि. बी.एल. मालवीय चौकी प्रभारी बकतरा .सउनि करण सिंह परमार, प्र.आर.630 योगेश भावसार (सायबर सेल), प्रआर.262 सुशील साल्वे (सायबर सेल), आर.464 विकाश चौरासिया, आर.310 आकाश दुवे आर.804 सौरभ ठाकुर, आर.781 रमेश दहीकर, आर.991 बबलेश चौहान, आर.387 मनोज झरबडे, सैनिक 232 गणेश प्रसाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!