updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- थाना जावर के अंतर्गत मेतवाड़ा गाँव के पास मोटर साईकिल के टायर मे साड़ी फँस जाने से गिरकर घायल हुई महिला को डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल। जिला सीहोर के थाना जावर के अंतर्गत मेतवाड़ा गाँव के पास हाइवे रोड पर एक महिला मोटर साईकिल से गिर कर घायल हो गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है

सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 29-11-2023 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सीहोर जिले के जावर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ सैनिक माखन पायलेट राहत अली ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साईकिल के टायर मे साड़ी फँस जाने से महिला गिरकर घायल हो गयी थी। डायल-112/100 सेवा द्वारा महिला को शासकीय अस्पताल जावर पहुँचाया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- 21 नवंबर से 04 दिसंबर 2023 तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा संचालित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि पखवाड़े के अंतर्गत इस वर्ष की थीम स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा, निर्धारित की गई है। इस दौरान 21 से 28 नवंबर तक जागरूकता अभियान, जिला, विकासखण्ड तथ ग्राम स्तरीय बैठकों का आयोजन, व्यापक प्रचार-प्रसार तथा 29 नवंबर से 04 दिसंबर 2023 तक सेवा आवश्यकता

शिविर में पुरूष एवं महिला नसबंदी कराया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डॉ. डेहरिया ने बताया कि मिशन परिवार विकास कार्यकम के अंतर्गत पुरूष नसबंदी कराए जाने पर पर हितग्राही पुरूष को 3 हजार रूपए तथा प्रेरक को 400 रूपए की राशि उनके खाते में प्रदान की जाती है। वहीं प्रसव के तुरंत पश्चात अथवा 7 दिवस के भीतर नसबंदी कराए जाने पर हितग्राही महिला को 3 हजार रूपए एवं प्रेरक को 400 रूपए की राशि उनके खातों में प्रदान की जाती है वहीं सीटीटी कराए जाने पर 2000 रूपए एवं प्रेरक को 300 रूपए की राशि खाते में प्रदान की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!