updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सतीश चंद्र शर्मा के निदेर्शानुसार दिनांक 29.11.2023 को नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किये जाने हेतु अधिवक्ताओं की बैठक एवं विधिक साक्षरता कायर्क्रम ए.डी.आर सेंटर भवन के सभागृह में आयोजित की गई।
उक्त प्रिसिटिंग बैठक में श्री सुरेश सिंह विशेष न्यायाधीश सीहोर, श्री मुकेश कुमार दांगी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्री संजय कुमार शाही प्रथम जिला न्यायाधीष द्वारा नेशनल लोक अदालत दिनांक 09 दिसम्बर 2023 में रखे गये राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं मोटर दुघर्टना दावा प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण के सम्बंध में प्रयास करने तथा अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के सम्बंध में जिला मुख्यालय के समस्त अधिवक्ताओं से चर्चा की गई।
कायर्क्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्टेट श्रीमती अचर्ना नायडू बोडे, मुख्यालय पर पदस्थ न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष अभिभाषक संघ श्री राधेश्याम यादव, सचिव श्री राजेश वर्मा, श्री जीषान खान विधिक सहायता अधिकारी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स, क्लेम आवेदक/बीमा कम्पनी/अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहें। साथ ही माननीय सवोर्च्च न्यायालय द्वारा गोहर मोहम्मद विरूद्ध उत्तरप्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोटर्स कारपोरेशन व अन्य में पारित दिशा निदेर्शों के पालन, मोटरयान संषोधन अधिनियम एवं मोटरयान नियम 2022 के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशानिदेर्श भी दिये गये।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए 17 नवम्बर को हुए मतदान के पश्चात 3 दिसंबर को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया 3 दिसम्बर 2023 को प्रात: 8 बजे से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में स्थापित मतगणना केन्द्रों में मतों की गिनती प्रारंभ होगी। मतगणना के राउन्ड-वाइज परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे। सर्वप्रथम प्रात: 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ होगी। इसके आधे घंटे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी।
पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के तत्काल बाद प्रत्येक उम्मीदवार को मिले डाक मत पत्रों की घोषणा की जाएगी। विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा https://ceomadhyapradesh.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।