updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- अभियान के प्रचार प्रसार हेतु स्कूल के छात्र छात्राओं को दिए यातायात के नियमो को पालन करने के दिये दिशा निर्देश तथा लाउड स्पीकर से मुख्य मार्गो पर कराया गया अनाउन्स आमजन को यातायात के नियमो का पालन करने की अपील की। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेल्मेट धारण करने व चार पहिया वाहन सवार द्वारा सीटबेल्ट धारण करने संबंध में वाहन चालको को यातायात नियमों का
शत-प्रतिशत पालन कराने हेतु दिनांक 10.01.2024 तक 50 दिवसीय विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारियों को दिये गए है कि समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र मे चेकिंग पाइंट लगाकर लगातार कार्यवाही कर अभियान को सफल बनाये। इसी के तारतम्य मे पुलिस थाना अहमदपुर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर पूजा शर्मा के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए दिनांक 28.11.2023 को थाना क्षेत्र अन्तर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बरखेड़ा में छात्र छात्राओं को यातायात व सड़क सुरक्षा संबधी दिशा निर्देश दिए गए व लाउड स्पीकर के माध्यम से कस्बा अहमदपुर बाजार में आमजन को यातायात संबंधी नियमो का पालन करने की अपील की तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से धारण करने का अनुरोध किया गया।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर को जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रातः 08 बजे से की जाएगी। मतगणना उपरांत चक्रवार प्राप्त मतों के आंकड़ों को निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किये जाने के पूर्व कम्प्यूट्रीकृत टेबुलेशन शीट में दर्ज आंकड़ों की जांच व मिलान रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त गणना पत्रको से करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने अधिकारी-कर्मचारियों की ड्युटी विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना सुपरवाईजर एवं मतगणना सहायक के रूप में लगाई है।
इस कार्य के लिए जिला योजना अधिकारी श्री संजय लक्केवार को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। सभी अधिकारी कर्मचारी प्रशिक्षण के लिए 29 नवंबर को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। बुधनी विधानसभा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से श्री हरी शंकर निमजे, श्री उमेश राठौर, आष्टा विधानसभा के लिए श्री रामसिंह सहरिया, श्री अंकुर शर्मा, इछावर विधानसभा के लिए श्री रविकांत प्रजापति, श्री राघवेंद्र दीक्षित, सीहोर विधानसभा के लिए श्री कर्मेश राठौर तथा श्री हेमराज सिंह मालवीय की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार श्री ए.बी. तिग्गा तथा श्री दिनेश कुमार मिश्रा को रिजर्व में रखा गया है।