updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा नगर में प्रकाश महोत्सव गुरु नानक जयंती महोत्सव हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ 27 नवंबर सोमवार को गुरुद्वारे से शोभा यात्रा के रूप में जुलूस प्रारंभ हुआ श्री राम मंदिर प्रगति गली बड़ा बाजार सिकंदर बाजार चार बत्ती चौराहा होता हुआ बुधवारा सिद्धार्थ हॉस्पिटल चौराहे पर मां पार्वती धाम गौशाला अध्यक्ष एवं कुशवाह समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह पुर्व पार्षद ने भगवान गुरु नानक जी की पूजन अर्चना कर श्रीफल भेंट किया।

समाज अध्यक्ष सुशील भोजवानी मुखी सा, पूज्यि सिंधी पंचायत एवं जितेश मोटवानी (बिट्टू) पूज्य सिंधी युवा संगठन, समाज के वरिष्ठ मनोहर भोजवानी कैलाश भोजवानी का साफा एवं दुपट्टा डालकर स्वागत किया एवं पुष्प वर्षाकर एवं दुपट्टा डालकर मातृशक्तियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मोहनलाल कुशवाह, दलकिशोर कुशवाहा, सूरजमल जैन, प्रकाश कुशवाह (मामा), लखन सेन, शुभम कुशवाह, सुभाष सोनी सांवरिया, धन्नालाल कुशवाह, बबनराव महाडिक, मनोज कुशवाह, सुशील कुशवाह, मनीष धरवां, हिमांशु कुशवाह, नरेंद्र कुशवाह पूर्व पार्षद आदि उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जिले में रबी फसलों की बोनी का कार्य 80 प्रतिशत से अधिक हो गया है शेष कार्य प्रगति पर है,जिले में रबी फसलों के लिए यूरिया, डीएपी एवं एनपीके की मांग अधिक होने के कारण जिले के डबल लाक एवं एग्रो के उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर हो रही भीड़ के कारण कृषकों को सुगमता पूर्वक उर्वरक उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से राज्य कृषि उद्योग विकास निगम लिमिटेड, मंडी प्रांगण एवं

विपणन संघ के केन्द्रों के निजी विक्रेताओं को काउंटर खोलने के लिए निर्देशित किया गया है। उप संचालक किसन कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि किसानों को आसानी से उर्वरक प्राप्त हो सके इसके लिए निजी विक्रेताओं को काउंटर खोलने के लिए निर्देशित किया गया है। जारी आदेशानुसार निजी विक्रेताओं में अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी गल्ला मंडी, सीहोर फर्टिलाइजर्स गल्ला मंडी, प्रमोद फर्टिलाइजर्स कन्नौद रोड आष्टा, मेवाडा ट्रेडिंग कंपनी कन्नौद रोड आष्टा, शरद कृषि सेवा केन्द्र नसरुल्लागंज रोड इछावर,

गुप्ता कृषि सेवा केन्द्र नसरुल्लागंज रोड इछावर, साई कृपा कृषि सेवा केन्द्र मेनरोड नसरूल्लागंज, बालाजी कृषि सेवा केन्द्र मेनरोड नसरूल्लागंज, पालीवाल खाद भंडार रेहटी, वि.ख. बुदनी, विजायासन कृषि सेवा केन्द्र रेहटी, वि.ख. बुदनी, किसान भाई निजी विक्रेताओं द्वारा लगाये गये उनके काउंटर से पात्रता अनुसार कृषकों को विक्रय पर्ची जारी करेंगे, जिससे किसान निजी दुकानदार के भंडार से उर्वरक प्राप्त कर सकें। जिन निजी विक्रेताओं द्वारा इस व्यवस्था का पालन नहीं किया जाता है, तो उनके उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!