updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- यातायात नियमों का पालन कराने संबधी विशेष अभियान- अभियान के प्रचार प्रसार हेतु पेट्रोल पंपो पर फ़लेक्स लगवाये तथा लाउड स्पीकर से मुख्य मार्गो पर कराया गया अनाउन्स आमजन को यातायात के नियमो का पालन करने की अपील की गई।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेल्मेट धारण करने व चार पहिया वाहन सवार द्वारा सीटबेल्ट धारण करने संबंध में वाहन चालको को यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन कराने हेतु दिनांक 10.01.2024 तक 50 दिवसीय विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा
इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारियों को दिये गए है कि समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र मे चेकिंग पाइंट लगाकर लगातार कार्यवाही कर अभियान को सफल बनाये। इसी के तारतम्य में पुलिस थाना अहमदपुर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर पूजा शर्मा के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए दिनांक 24.11.2023 को पेट्रोल पंपो पर लोगो जागरूक करने हेतु
प्लेक्स लगाकर हेल्मेट पहनेव सीट बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित किया गया व पेट्रोल पंप संचालको को बिना हेल्मेट व सीट बेल्ट के पेट्रोल न देने की हिदायात दी गयी तथा वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट ना लगाने वाले दो पहिया वाहन चालकों व सीट बेल्ट ना लगाने वाले चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 17 चालान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कर 5500/- समंस शुल्क वसूला गया उक्त कार्यवाही लगातार जारी है।