updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगरपालिका का दायित्व अपने नगर के नागरिको को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के साथ ही मूलभूत आवश्यक्ताओ की पूर्ति करना भी है. इन सभी के चलते मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना के नेतृत्व मे मा पार्वती नदी मे संग्रहित पानी की चोरी रोकने हेतु दल गठित किया गया।

गठित दल द्वारा सीएमओ श्री सक्सेना के निर्देशन मे प्रतिदिन पार्वती नदी से सटे ग्राम्यांचल के किनारो का दौरा नपा की आधुनिक नाव मे सवार होकर किया जा रहा है। जल चोरी रोकथाम अभियान के प्रारम्भ से अभी तक दर्जनों विद्युत जल मोटरे जप्त कर नियमानुसार ग्रामीणजनों पर अर्थदंड अधिरोपित किया गया है।
सीएमऒ राजेश सक्सेना ने बताया कि पार्वती नदी मे संग्रहित जल आष्टा नगर के नागरिको के लिए सुरक्षित रखा गया है,

किन्तु नदी से सटे विभिन्न ग्रामो के ग्रामीणजन अवैध विद्युत जल मोटर के माध्यम से संग्रहित जल कि चोरी कर खेतो मे सिचाई हेतु उपयोग कर रहे है, जिस पर नपा के दल द्वारा पैनी नजर रखकर जल चोरी करने वालो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है, यह कार्य निरंतर जारी रहेगा. इस अवसर पर दल मे सीएमऒ राजेश सक्सेना के साथ मनीष श्रीवास्तव, कैलाश वर्मा, कपिल वर्मा, आशीष शर्मा, राकेश बागवान सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में संविधान दिवस के अवसर पर शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास सीहोर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यकम में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मुकेश कुमार दांगी के द्वारा संविधान दिवस आयोजन के इतिहास एवं पृष्ठभूमि की जानकारी देते हुए संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉ. श्री भीमराव अम्बेडकर के जीवन के कुछ यादगार संस्मरणों को बताया गया।

साथ ही डाक्टर अम्बेडकर द्वारा किये गये संघर्ष एवं समाज के उत्थान एवं संविधान के निर्माण में उनके अहम योगदान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही केरियर गाइडेंस देते हुए न्यायाधीश बनने, सिविल सर्विसेस आदि की प्रक्रिया एवं तैयारी के बारे में भी बताया गया। तृतीय जिला न्यायाधीश श्री अभिलाष जैन द्वारा छात्राओं को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही छात्राओं को गुड टच- बेड टच के बारे में बताते हुए किसी भी गलत कार्य के लिए आवाज उठाने एवं स्वीकार के बजाय उसका प्रतिकार करने की बात छात्राओं से कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!