updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आईईएस पब्लिक स्कूल, सीहोर द्वारा छात्रों के लिए अपनी खेल भावना दिखाने के लिए इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आईईएस कैम्पस में किया गया। टूर्नामेंट में आईईएस पब्लिक स्कूल भोपाल एवं सीहोर सहित सीहोर एवं आस-पास के क्षेत्र से लुर्द माता, विवेकानंद अकादमी सहित 12 स्कूल की टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया एवं अपने जौहर दिखाये।

आईईएस इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबलो के बाद सेमी फ़ाइनल मुक़ाबले खेले गए जिनमे पहला मुक़ाबला आईईएस सीहोर एवं लुर्द माता के बीच खेला गया जिसमे लुर्द माता ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 6 विकेट पर 73 रन बनाए वही आईईएस की टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 60 रन ही बना सकी वही दूसरा मुक़ाबला आईईएस भोपाल एवं विवेकानंद अकादमी के बीच खेला गया जिसको विवेकानंद अकादमी ने एक कड़े मुक़ाबले के बाद 5 रन से जीता एवं फ़ाइनल में प्रवेश किया।

आईईएस पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुक़ाबला विवेकानंद अकादमी एवं लुर्द माता के बीच खेला गया जिसको लुर्द माता ने 12 रन से जीत ट्रॉफी पर कब्जा किया। टूर्नामेंट के फ़ाइनल मुक़ाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सुनीता सिंह, चेयरपर्सन आईईएस पब्लिक स्कूल, भोपाल एवं सीहोर द्वारा किया गया उन्होने दोनों ही टीम के खिलाडिय़ो को बधाई दी एवं विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। साथ ही सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज-निर्भय प्रजापति सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अब्दे अली एवं सर्वश्रेष्ठ फिल्डर माधव वर्मा को भी ट्रॉफी से सम्मानित किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 09 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा। जिला मुख्यालय एवं तहसील न्यायालय आष्टा, नसरूल्लागंज, बुदनी एवं इछावर में वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अमिताभ मिश्र के निर्देशानुसार किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में एनआईएक्ट धारा 138, बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत, टेलीफोन, जल कर एवं सम्पत्ति कर के प्रकरण आदि प्रिलिटिगेशन प्रकरण एवं

न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण आपराधिक शमनीय प्रकरण, धारा 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम, क्लेम प्रकरण, विद्युत और जलकर, सम्पत्ति कर के प्रकरण हिन्दू विवाह अधिनियम के अंतर्गत राजीनामा योग्य प्रकरण, भूमि अधिग्रहण सर्विस मेटर से सम्बंधित व अन्य सिविल प्रकरण आदि रखे जाएंगे। नेशनल लोक अदालत का विधिक जागरूकता शिविरों, फलेक्स बैनर एवं पैरालीगल वालेन्टियर द्वारा डोर-टू-डोर अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए न्यायाधीशों, सर्वसम्बंधित विभागों विद्युत विभाग, नगर पालिका, बैंक के अधिकारीगण, अधिवक्ता, बीमा कम्पनी के अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!