updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 24/09/2023 को ग्राम पिपलियामीरा निवासी सूचनाकर्ता ने रिपोर्ट कि उसकी 16 वर्ष 06 माह की पुत्री दिनांक 18/09/23 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे बहला फुसलाकर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जिला सीहोर में अपराध क्रमांक 697/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
इसी प्रकार ग्राम पचामा सीहोर निवासी सूचनाकर्ता ने रिपोर्ट किया कि उसकी पुत्री जो कि 16 वर्ष 05 माह की है, दिनांक 21/10/2023 को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जिला सीहोर में अपराध क्रमांक 775/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। दोनो प्रकरणो की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा नाबालिग अपहर्ताओ की दस्तयाबी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था।
उक्त टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं सीएसपी सीहोर श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए तकनीकी रूप से प्रकरण की जाँच की एवं आज दिनांक 25/11/2023 को ग्राम पिपलिया मीरा निवासी अपहर्ता को जिला सिवनी से एवं ग्राम पचामा निवासी अपहर्ता को जिला छिन्दवाडा से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की। ग्राम पिपलिया मीरा निवासी पीडिता के मामले में ग्राम जताखेडा निवासी रोहित उम्र 21 साल को अभिरक्षा में लिया गया है।
इसी प्रकार ग्राम पचामा निवासी पीडिता द्वारा भी ग्राम झरखेडा निवासी 17 वर्षीय अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया गया है। दोनो प्रकरणो में पीडिताओ के मेडिकल परीक्षण कराये गये एवं पीडिताओ को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। सराहनीय भूमिका- दोनो अपहर्ताओ की दस्तायाबी एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में उनि किरण सिंह राजपूत, आर सुरेश मालवीय, आर कपिल कुशवाह थाना कोतवाली एवं सायबर सेल सोहोर से प्र. आर. योगेश भावसार एवं प्र. आर. सुशील साल्वे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।