updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रधान जिला न्यायाधीष एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सतीश चंद्र शमार् के मागर्दषर्न में संविधान दिवस के अवसर पर दिनांक 26.11.2023 को शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास सीहोर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कायर्क्रम में श्री मुकेष कुमार दांगी जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा
संविधान दिवस आयोजन के इतिहास एवं पृष्ठभूमि की जानकारी देते हुए संविधान निमार्ण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डाॅ. श्री भीमराव अम्बेडकर के जीवन के कुछ यादगार संस्मरणों को बताया गया। साथ ही डाक्टर अम्बेडकर द्वारा किये गये संघर्ष एवं समाज के उत्थान एवं संविधान के निमार्ण में उनके अहम योगदान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। महिलाओं एवं बालिकाओं को कायर्स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (रोकथाम निषेध एवं निवारण) अधिनियम 2013, संवैधानिक मौलिक अधिकार/कतर्व्य आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
साथ ही केरियर गाइडेंस देते हुए न्यायाधीश बनने, सिविल सविर्सेस आदि की प्रक्रिया एवं तैयारी के बारे में भी बताया गया। श्री अभिलाष जैन तृतीय जिला न्यायाधीश द्वारा छात्राओं को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही छात्राओं को गुड टच- बेड टच के बारे में बताते हुए किसी भी गलत कार्य के लिए आवाज उठाने एवं स्वीकार के बजाय उसका प्रतिकार करने की बात छात्राओं से कही गई। श्री जीषान खान द्वारा निःषुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कायर्क्रम का संचालन करते हुए उनके द्वारा विधिक साक्षरता शिविर आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताया गया। कायर्क्रम के दौरान अनेकों प्रश्न पूछे गये जिनका जवाब षिक्षकगण एवं छात्राओं को सरल शब्दों में विस्तृत रूप से दिया गया। कायर्क्रम के अंत में संवैधानिक प्रस्तावना का वाचन किया गया। कायर्क्रम में मण्डल संयोजक श्री भूपेन्द्र सिंह परमार, अधीक्षिका श्रीमती नेमकुंवर परमार, पैरालीगल वालेन्टियर श्री आबिद खान, परिसर में संचालित अन्य छात्रावासों की अधीक्षिका एवं स्टाॅफ तथा छात्राएं उपस्थित रही।