आष्टा- साईं कॉलोनी में चल रहे 7 दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन,‌ सक्षम वर्मा-अक्षिता जैन की टीम रही विजेता

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के वार्ड क्रमांक 18 की साईं कॉलोनी में स्थित श्री 1008 नेमीनाथ जिन मंदिर के सामने चल रहे सात दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन,‌ सक्षम वर्मा अक्षिता जैन की टीम रही विजेता। टूर्नामेंट आयोजक पारस जैन द्वारा बताया गया कि सात दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन 19 नवंबर 2023 दिन रविवार से 25 नवंबर 2023 दिन रविवार तक किया गया। प्रतिदिन दो-दो टीम के बीच मैच हुआ। बैडमिंटन टूर्नामेंट में पांच टीमों ने भाग लिया। जिसमें सक्षम वर्मा- अक्षिता जैन, अंशुल जैन- खुशी विश्वकर्मा, ईशा जैन- प्रखर जैन, आर्जव जैन- पार्थ चंद्रवंशी, अथर्व जैन- धनंजय जाट की टीम में बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लिया। सात दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में कड़ा मुकाबला करते हुए सक्षम वर्मा- अक्षिता जैन की टीम विजेता रही। आगे श्री पारस जैन ने बताया कि दूसरा टूर्नामेंट 26 नवंबर दिन रविवार से शुरू होने जा रहा है जिसमें पुनः पांचो टीम के बीच में मैच कराया जाएगा।

*मेंष:-* आज आपकी कोई गंभीर चिंता का हल अपने आप ही निकल जायेगा।आर्थिक स्तर पर स्थिति मजबूत होती नजर आ रही है। योग,व्यायाम से सेहत के प्रति जबावदेह होने का असर आपके स्वास्थ पर दिखने लगेगा
*उपाय:हनुमान मंदिर में घी का दीपक लगाये।*
*वृष:-* आज परिवार में मनमुटाव हो सकता है। मानसिक तनाव से परेशान हो सकते हैं। किसी के साथ गलतफहमी या वाद-विवाद खड़े होने की संभावना है। स्वास्थ्य सम्बंधी मामलों में लापरवाही ना करें। कोर्ट कचहरी के मामलों में संभलकर रहें।संतान का सुख मिलेगा।
*उपाय:शिवजी को बीलपत्र अर्पण करें।*
  

*मिथुन:-* आज आपके प्रयास सफल रहेंगे। कार्यसिद्धि पूर्ण होगी, कार्य की प्रशंसा मिलेगी। धनलाभ होगा। जीवनसाथी की चिंता बनी रह सकती है। अधूरे कार्य पूर्ण होंगे किसी मित्र से मुलाकात हो सकती है।
*उपाय:बच्चो को कलम कॉपी भेंट करें।*
*कर्क:-* आज परिवार में आनंद और उत्साह का वातावरण रहेगा।  नौकरी में आय वृद्धि पदोन्नति के लिए संयोग निर्मित हो सकते है। भाई की तरफ से लाभ होगा। गृह सजावट का कार्य घर मे होगा।नवीन वस्त्र धारण करेंगे।
*उपाय:श्वेत वस्त्र शिव मंदिर में दान दे।*

*सिंह:-* आज का दिन ताजगीपूर्ण रहेगा। उत्तम व्यंजन का आनंद उठा सकेंगे। दांपत्य जीवन में सुख- संतोष का अनुभव करेंगे। आर्थिक लाभ और आयोजनों के लिए आज का दिन अनुकूल दिन है। खर्च अधिक होगा। नकारात्मक विचारों से दूर रहें।
*उपाय:ताम्र कलश ब्राह्मण को दान दे।*
*कन्या:-* आज दिन की शुरुआत में स्वभाव आवेश में रहेगा। दिनचर्या में बदलाओ जरूरी है। अपने निकटतम लोगों से धोखा मिलने की पूरी संभावना है। सतर्क रहें। व्यय वृद्धि संभव है। मांगलिक आयोजनों की तैयारी में लगे रहेंगे।
*उपाय:दूर्वा भगवान श्रीगणेश को अर्पण करें।*
 

*तुला:-* आज आपकी व्यावहारिकता के कारण आपको कठिनाइयों को दूर करने का रास्ता मिल सकता है| दिन की शुरुआत में आपको धैर्य रखना होगा।  सही प्रेरणा के साथ आप अपने काम को गति देंगे
*उपाय:खीर का नैवेध श्रीकृष्ण का अर्पण करें।*
*वृश्चिक:-* आज आत्‍मविश्वास में वृद्धि आएगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। भाइयों से वैचारिक मतभेद दूर हो सकते हैं। 
आत्‍मसंयत रहें,क्रोध से बचें। नौकरी में अफसरों से सम्बंध मजबूत हो सकते हैं। धार्मिक संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा।
*उपाय:चने का दान हनुमान मंदिर में करें।*

*धनु:-* आज आपको किसी अपने से धन की प्राप्ति होगी। जरूरी कामों में जीवनसाथी का योगदान कारगर साबित होगा। आज घरों से बाहर निकलने पर सावधानी पूर्वक वाहनों का प्रयोग करे।भूमि,भवन खरीदी के योग सम्भव है।
*उपाय:खड़ी हल्दी का दान श्रीराम मंदिर में दान करे।*. *मकर:-* आज आपका पाचन तंत्र  कमजोर रहेगा।जिससे मौसमी बीमारियां घेर सकती है। आपको अनचाहे सम्बन्धों को मजबूरी में झेलना पड़ सकता है। गैर जिम्मेदार लोगों से अधिक नजदीकिंया न बढ़ाएं अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है।
*उपाय:पारस पीपल का पौधा दान करे।*

*कुम्भ:-* आज निर्माण कार्य में प्रगति होगी। वाहन सुख व भूमि द्वारा लाभ मिलेगा। राजकाज में सफलता मिलेगी। मित्रों से सहयोग मिलेगा। पराक्रम में वृद्धि होगी।अधिकारी से सहयोग मिलेगा। नौकरी में उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो सकते है।
*उपाय:आज आप तुलसी पत्ते का सेवन करे।*
*मीन:-*  आज आपकी सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। निजी जीवन से जुड़ी परेशानियां भी समाप्त होंगी। पुराने दोस्त संपर्क में आ सकते है।  कार्यक्षेत्र में आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। संतान सुख की प्राप्ति संभव है।मांगलिक कार्यो की रूपरेखा बनेगी।
*उपाय:केल का पौधा कुँआरी कन्या को दे।*

*पं. डॉ दीपेश पाठक
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,
 *श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र
 *9827598979,9406533539***
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!