updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा– नगर के कन्नौद रोड स्थित होली एंजेल हाई सेकेंडरी स्कूल आष्टा में विद्यालय प्राचार्य सी.बी. वर्गिस के मार्गदर्शन में आज दिनांक 25 नवंबर 2023 दिन शनिवार को बाल बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा छठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के 100 से अधिक व्यंजनों के 17 स्टॉल लगाए एवं साथ ही साथ 10-12 विभिन्न प्रकार के गेम्स के भी 4 स्टॉल लगाए।

जैसा कि विदित है कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस हर वर्ष 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप मे मनाया जाता है। और इस दिन लगभग हर विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा बाल मेले का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बार दीपावली अवकाश होने के कारण होली एंजेल हाई सेकेंडरी स्कूल में 25 नवम्बर को बाल मेला का आयोजन किया गया।

बाल मेला का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य सी.बी. वर्गिस द्वारा विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं अभिभावकों की उपस्थिति में रिबन काटकर किया गया। विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर सुबह 9:00 बजे से ही बड़ी संख्या में बाल मेले में पहुंचे विद्यार्थियों एवं अन्य बच्चे व विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के अभिभावक को एवं विद्यालय परिवार द्वारा खरीदारी की। वहीं विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने इंस्टॉल रंग-बिरंगे गुब्बारे एवं डेकोरेशन के माध्यम से रंग-बिरंगे सजावटी सामग्री सजाए गए।

होली एंजेल हाई सेकेंडरी स्कूल आष्टा में विद्यालय प्राचार्य सी.बी. वर्गिस द्वारा विशेष अतिथि के रूप में बाल मेले में पहुंचे पत्रकार धनंजय जाट संपूर्ण बाल मेला का अवलोकन कराते हुए बताया कि दीपाली की छुट्टियों के कारण 14 नवंबर को बाल मेंले का आयोजन ना करते हुए आज बाल में लेकर आयोजन किया गया। बाल मेले में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के गेम्स एवं 100 से अधिक व्यंजनों के स्टॉल लगाए। जिसका अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने स्टॉल से खरीदारी कर व्यंजनों को चखकर बाल में लेकर भरपूर लुफ्त उठाया।

आगे श्री सी.बी. वर्गिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बाल मेले में लगाए गए स्टॉल में से स्वच्छता एवं डिसिप्लिन में प्रथम आने वाले एवं सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले स्टॉल के विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए बाल मेले में आलू बड़ा, कचोरी, समोसा, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, खमन, पाव भाजी, मिर्ची बड़ा, छोले टिकिया, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, पेटीस, क्रीम रोल, इटली डोसा, ब्रेड, चाय पाकोड़ा, कॉफी, पोहा, जलेबी आदि अन्य विभिन्न प्रकार के 100 से अधिक व्यंजनों के 17 स्टॉल लगाए गए। साथ‌ ही 10 से अधिक विभिन्न प्रकार के 4 गेम्स स्टॉल्स विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए। जिसका बाल मिले में पहुंचे अभी भाव को एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का विद्यार्थियों ने व्यंजन‌ खाकर बाल मेले का भरपूर लुफ्त उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!