updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म के अनुसार गौ माता का महत्व ईश्वर के समान माना गया है गौ माता की सेवा करने पर ईश्वरी सेवा का पुण्यलाभ मिलता है भारत देश में गौ माता को हर घर से पहली रोटी गौ माता के लिए निकाली जाती है भगवान की पूजन एवं शुभ कार्य में गौ माता की पूजन अर्चना का महत्व बताया गया है। धारीवाल परिवार की लाडली बहू स्वर्गीय श्रीमती प्रियंका रूपेश धारीवाल जी का कुछ समय पूर्व अचानक स्वर्गवास हो गया था।

आज उनके बेटे बेटियां एवं मां पार्वती धाम गौशाला की उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार किरण दीदी एवं धारीवाल परिवार ने गौ माता की पूजन अर्चना आरती कर गौ माता को सुदाना पशु आहार स्वयं गौ माता को अपने हाथों से खिलाया गौशाला के सेवक सेविका का वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गौशाला के कोषाध्यक्ष श्री संजय सुराणा जी को ₹1100 की दान राशि गौ माता के आहार हेतु प्रदान की मां पार्वती धाम गौशाला समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने मृत आत्मा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए धारीवाल परिवार का आभार व्यक्त किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग और राष्ट्रीय हौम्योपैथी आयोग से अनुमति प्राप्त शासकीय, स्वशासी और निजी आयुष महाविद्यालयों में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से काउंसिलिंग की कार्यवाही की जा रही है। इसके लिये आयुष विभाग ने कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। काउंसिलिंग की कार्यवाही 16 नवम्बर से आरंभ हो चुकी है।

अब आयुष महाविद्यालयों में रिक्त सीटों की स्थिति का प्रदर्शन 24 नवम्बर को किया जायेगा। इसके बाद इसी दिन मेरिट सूची का प्रकाशन और पात्रताधारी अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। काउंसिलिंग कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थी महाविद्यालयों की प्राथमिकता क्रम का निर्धारण (च्वाइस फिलिंग) 25 से 27 नवम्बर तक की जा सकेगी। महाविद्यालयवार मेरिट सूची प्रकाशन (1×10) के आधार पर 28 नवम्बर को प्रात: 8 बजे होगी। महाविद्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने की तिथि 29 नवम्बर को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगी।

इसके बाद महाविद्यालय में रिपोर्टेड अभ्यर्थियों की मेरिट सूची का प्रकाशन 29 नवम्बर को दोपहर 2 बजे किया जाएगा। महाविद्यालय में अस्थाई प्रवेश 29 नवम्बर को ही दोपहर 2:30 बजे से शाम 7 बजे तक लिया जा सकेगा। आयुक्त आयुष कार्यालय में काउंसिलिंग कार्यक्रम के लिये नियम और निर्देश विस्तृत रूप में विभागीय वेबसाइट www.ayush.mp.gov.in और एमपी ऑनलाइन पोर्टल www.ayush.mponline.gov.in पर देखे जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!