updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- लंबे समय बाद भोपाल से इंदौर जाते समय स्थानीय शुजालपुर चौराहे पर पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा अल्प समय के लिए रूके जहां स्थानीय कांग्रेसीयो ने ऐतिहासिक स्वागत किया और जीत की अग्रिम बधाई दी। इस अवसर पर सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि मप्र के विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी की 140 से अधिक सीटे आ रही है। कांग्रेस की सरकार बन रही है।
इस अवसर पर एआईसीसी मेंबर हरपाल ठाकुर, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमति गुलाबबाई ठाकुर कांग्रेस प्रत्याशी कमलसिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, शहर अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, युवा नेता जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुनील कटारा ग्रामीण अध्यक्ष महेश मूंदीखेड़ी, कार्यकारी अध्यक्ष कमल सेठ, सनव्वर खान, घनश्याम जांगडा राधेश्याम सोनी, पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह, मेहरवानसिंह मूंदीखेड़ी, जगदीश द्रविड़, दिलीप आंवले, कांग्रेस प्रवक्ता इसराईल मंसूरी अर्जुनसिंह अजय, फैजउद्दीन,
खालिद पठान, जगदीश चौहान ,महेश शूलखेड़ी, नरेंद्र भाटी, राजेद्र ठाकुर, दशरथ सिंह ठाकुर, चेतन सेमलीबारी शैलेंद्र मेवाड़ा, प्यारे पटेल, विजेंद्र सिह ठाकुर, आबिद खान जावर,अखिलेश राजपूत,कृपाल मालवीय, विक्रम सिंह ठाकुर,अंसार अली, रिजवान खान, बन्ने खां मंसूरी, राजेंद्र पटारिया, अरविदं जताखेड़ा, रमेश मेवाडा, रामचरण दवारिया, कपिल परमार लोकेद्र बनवट सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- कांग्रेस हाईकमान लगातार युवाओ को पद देकर कांग्रेस को मजबूत बनाया जा रहा है। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया द्वारा पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा की अनुशसा पर आष्टा निवासी युवक कांग्रेस का प्रदेश सचिव फैजुद्दीन को नियुक्त किया गया। नियुक्ति पत्र स्थानीय बाईपास पर पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने फैजउद्दीन को सौपा। फैजउद्दीन की नियुक्ति पर उन्हे बधाई देने वालो में एआईसीसी मेंबर हरपाल ठाकुर, कमल सिंह चौहान, घनश्याम जांगड़ा, गुलाब बाई ठाकुर, जितेंद्र शोभाखेड़ी, सुनील कटारा, जाहिद गुड्डू, खालिद पठान, कांग्रेस प्रवक्ता इसराईल मंसूरी, तोसिफ बाबा, शादाब अली, नफीस शाह,रिजवान खान, अर्जुन अजय, राजेश यादव, गोरे मिया, दिलशाद आदि ने बधाई दी।