updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के तत्वधान में शुक्रवार 24 नवंबर को सिविल अस्पताल परिसर में विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया , जिसमें 260 लोगों की आंखों की जांच कर 75 मोतियाबिंद के रोगियों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित कर आनंदपुर नेत्र चिकित्सालय भेजा गया।
वहीं जिन लोगों के पहले ऑपरेशन शिविर में हो चुके थे, ऐसे 50 लोगों को निःशुल्क चश्मा भी इस अवसर पर दिए गए। बीएमओ डॉ सुरेश कुमार माहोर एवं डॉक्टर अतुल उपाध्याय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के तत्वधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया।
जिसमें सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर नेत्र चिकित्सालय की टीम द्वारा शिविर में आने वाले लोगों की आंखों की जांच कर मोतियाबिंद आदि के नेत्र रोगियों को चिन्हित कर नेत्र चिकित्सालय आनंदपुर के वाहन से सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर लेकर गए।ऑपरेशन के पश्चात वापस सिविल अस्पताल में ऑपरेशन कराने वालो को छोड़ा जाएगा।नेत्र शिविर में 75 मरीज चिह्नित, मोतियाबिंद का होगा ऑपरेशन। डॉ उपाध्याय ने बताया कि इस निःशुल्क नेत्र शिविर में 260 मरीजों ने नेत्र परीक्षण के लिए पंजीयन कराया।
जिनमें 75 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए। डॉक्टर उपाध्याय ने बताया कि जिन मरीजों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिये चिन्हित किया गया। उन्हें ऑपरेशन के लिये आनंदपुर नेत्र चिकित्सालय ले जाया गया। इस दौरान मरीजों का आना-जाना, खाना, दवाइयां एवं मोतियाबिन्द आपरेशन का खर्च आदि निःशुल्क रहेगा। जब चिन्हित किए गए मरीजों को यह पता चला कि इतने सालों से अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टर अतुल उपाध्याय इस माह में सेवानिवृत होने वाले हैं तो उन्होंने अपने बीच में उन्हें बैठाकर दिल से आशीर्वाद भी दिया।