updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज शांति नगर स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता एवं साहित्यकार सुधीर पाठक, अधिवक्ता एवं पत्रकार अक्षत पाठक के निवास पर पधारे। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं साहित्यकार सुधीर पाठक ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का पुष्पमाला एवं अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया।

इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी सैय्यद परवेज अली, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, ज्ञान सिंह ठाकुर एडवोकेट, विलास जैन विनायक, भुरू खा, प्रथमेश उमेश शर्मा बाला, पंकज जैन, पंकज राठी, सुमित मेहता, वैभव मेवाड़ा, विजय मेवाड़ा, राज शर्मा बिट्टू, कमलेश ऋषि विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- स्वास्थ्य विभाग ने आमजन को कहा है कि कैंसर जैसी बीमारी का पता लगते ही तुरंत ईलाज लें। मानव शरीर के कई अनगिनत कोशिकाओं से बना है, इन कोशिकाओं में निरंतर विभाजन होता रहता है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। इस पर शरीर का पूरा नियंत्रण रहता है, लेकिन कभी-कभी जब शरीर के किसी विशेष अंग की कोशिकाओं पर शरीर का नियंत्रण बिगड़ जाता है और कोशिकायें बेहिसाब तरीके से बढ़ने लगती है, उसे कैंसर कहते है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि मानव कोशिकाओं के जीन में परिवर्तन होने लगता है, तब कैंसर की शुरूआत होती है।

यह स्वयं ही बदल सकते है या दूसरे कारण जैसे गुटखा, तम्बाकू आदि नशीली चीजें खाने से अल्ट्रावॉलेट रेडिएयेशन आदि ज्यादातर देखा गया है कि कैंसर शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम की कोशिकाओं को समाप्त कर देता है, जिससे कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी हो जाती है। कैंसर कई प्रकार का हो सकता है, जिसमें ब्लड कैंसर, फैकड़ों का कैंसर, ब्रेन कैंसर, स्तन कैंसर आदि होने की संभावना होती है तथा डॉक्टरों से अपना शारीरिक चैकअप कराते रहना चाहिये। जिससे कैंसर जैसी बीमारी का पता लगते ही समय पर ईलाज हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!